21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 25-30 हजारों मतों के अंतर से जीतेंगे भागलपुर : शाहनवाज

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.

भागलपुर विधानसभा क्षेत्र एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. इस सरकार की मजबूती में भागलपुर विधानसभा की सीट भी होगी. सम्मेलन का आयोजन लाजपत पार्क में किया गया था. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि होर्डिंग- बैनर छोटा बड़ा हो सकता है, लेकिन दिल मिला होना चाहिए. इस बार भागलपुर में पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी. भागलपुर सीट से अश्चिनी चौबे पांच बार जीते. इस बार भागलपुर सीट पर भाजपा 25 से तीस हजार के अंतर से जीत हासिल करेगी, लेकिन इसके लिए हमलोगों को एकजुट होना पड़ेगा. सबका साथ, सबका विकास का नारा हमारी हिम्मत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 15 साल में 14 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. जिले में कटरिया रेल पुल, विक्रमशिला विवि, समानांतर पुल सहित कई योजना दीं. उन्होंने लोगों से कहा कि भागलपुर में आपका विधायक होगा तो आप उसे अपनी समस्या को कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. हम और चौबे जी मिलकर भागलपुर में चुनाव जीताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिनको जो कहना है सामने में कहें. कानाफूंसी बंद कर दें. नेतृत्व का काम है किसे चुनाव लड़ाये और किसे नहीं. उन्होंने अश्विनी कुमार चौबे को बड़ा भाई कह कर भी संबोधित किया.

– जब उम्मीदवार तय हो जाये, ताे कोई गलती नहीं होनी चाहिए: अश्विनी चौबे

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब उम्मीदवार तय हो जाये तो कोई गलती नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मंच पर बैठे शाहनवाज हुसैन का कई बार नाम लिया. उन्होंने कहा कि यह पहरेदार थकने व डरने वाला नहीं है. मैं भाजपा का पहरेदार हूं, उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वोटकटवा, मुरकटवा को नहीं कमल को वोट देना है. उन्होंने कहा कि मुझे एक षडयंत्र के तहत अंग की धरती से वशिष्ठ मुनि की धरती बक्सर भेज दिया गया. कुछ लोगों को लगा कि मैं यहां से चला जाउंगा, तब दूसरा चुनाव लड़ेगा. बक्सर हार जायेंगे तो मेरी राजनीति खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि शाहनवाज मेरे युवा साथी रहे. अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो मेरा शरीर गल जाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं भागलपुर में मुसलमान उम्मीदवार नहीं दिया, तो भाजपा कैसे उतार सकता हैं. लेकिन मैंने कहा कि भागलपुर से कोई शक्ति शाहनवाज को नहीं हरा सकती है. शाहनवाज भागलपुर के पहले मुस्लिम सांसद बने. उन्होंने कहा कि मैं गद्दार नहीं हूं. मैंने अपने बेटे के लिए कभी टिकट नहीं मांगा. उन्होंने कहा कि सनातन समागम में कोई नहीं आया. जबकि कोर कमेटी की बैठक में मुझे मंच पर जगह नहीं मिली थी. 2015 में मेरा बेटा चुनाव लड़ा. कई लड़ गये. यह कहते हुए उन्होंने विजय साह को खोजा. आगे कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नींव मैंने रखी लेकिन उद्घाटन में मुझे नहीं बुलाया गया. उद्घाटन के एक साल तक अस्पताल चालू नहीं हुआ तो मैंने सीएम को फोन कर इसे चालू करने को कहा.

– किसी के वहकावे में नहीं आएं : सांसद

सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि पहले कार्यकर्ताओं को नेता एक रखते थे. अभी कार्यकर्ताओं में द्वेष की भावना भर दी है. सांसद ने कहा किसी भी नेता के बहकावे में नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरे को झांकने से पहले अपने को देखें. महागठबंधन के नेता अपने परिवार को देखते हैं, लेकिन एनडीए के कार्यकर्ता के टिकट देता है.

– विकास कार्य को घर-घर तक पहुंचाये : विधान पार्षद

भाजपा विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने कहा कि पीएम व सीएम के विकास कार्यों को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाये. पहले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी, अब स्कूलों में पढ़ाई होती है.

– भागलपुर में भी बनेगा इंटरनेशल हवाई अड्डा : पवन यादव

कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश व बिहार तेजी से विकास कर रहा है. जिले में कई योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में भी इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनेगा.

– बिहार में हो रहा है तेजी से विकास : ललन पासवान

पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में तेजी से विकास हो रहा है. इस बार भी सूबे में एनडीए की सरकार बनेगी.

– अभी से तैयारी में जुट जाना है : कहकशां परवीन

सम्मेलन को संबोधित करती हुई जदयू नेता पूर्व राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि कही न कहीं कोई कमी है, जिससे भागलपुर में हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा फिर से न हो इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाना है.

– इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन को किया संबोधित

कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, अर्जित शाश्वत चौबे, रोहित पांडे, डॉ प्रीति शेखर, अर्पणा कुमारी, शेखर पांडे, संजू तिवारी, अमरदीप साह, संगीता तिवारी, नीरज कुमार पंकज,सुूबोध पासवान, अभय वर्मन, जदयू जिलाध्यक्ष बिपीन बिहारी सिंह, बंटी यादव, शालिनी साह, श्वेता सिंह, सबाना दाउद, सहित कई नेताओं ने दिया. मंच का संचालन नितेश सिंह व अध्यक्षता जदयू के महानगर अध्यक्ष संजय साह ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में आये नेताओं का स्वागत जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वागत किया, इस मौके पर प्रशांत विक्रम, दिलीप मिश्रा, अजय चौधरी, योगेश पांडे, ओम भास्कर, प्राणिक वाजपेयी, आलोक सिंह बंटू, डॉ रतन मंडल सहित एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

– झलकियां

– सम्मेलन में चुनाव लड़ने वाले कई दावेदार अपने दावेदारी पेश करते हुए अपने साथ लोगों की भीड़ लेकर आये थे.

– आयोजन स्थल पर खाने की भी व्यवस्था थी. कार्यकर्ता खाने गये तो आधी कुर्सी खाली हो गयी.

– कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री सुमित सिंह नहीं आये.

– सम्मेलन सुबह दस बजे शुरू होने वाला था, लेकिन सम्मेलन में आये नेताओं का संबोधन लेट से हआ.

– आयोजन स्थल से लेकर यहां जुड़े मार्ग बैनर व पोस्टर से पटे रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel