भागलपुर विधानसभा क्षेत्र एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार भी एनडीए एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. इस सरकार की मजबूती में भागलपुर विधानसभा की सीट भी होगी. सम्मेलन का आयोजन लाजपत पार्क में किया गया था. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि होर्डिंग- बैनर छोटा बड़ा हो सकता है, लेकिन दिल मिला होना चाहिए. इस बार भागलपुर में पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी. भागलपुर सीट से अश्चिनी चौबे पांच बार जीते. इस बार भागलपुर सीट पर भाजपा 25 से तीस हजार के अंतर से जीत हासिल करेगी, लेकिन इसके लिए हमलोगों को एकजुट होना पड़ेगा. सबका साथ, सबका विकास का नारा हमारी हिम्मत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 15 साल में 14 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. जिले में कटरिया रेल पुल, विक्रमशिला विवि, समानांतर पुल सहित कई योजना दीं. उन्होंने लोगों से कहा कि भागलपुर में आपका विधायक होगा तो आप उसे अपनी समस्या को कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व अखिलेश यादव युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. हम और चौबे जी मिलकर भागलपुर में चुनाव जीताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिनको जो कहना है सामने में कहें. कानाफूंसी बंद कर दें. नेतृत्व का काम है किसे चुनाव लड़ाये और किसे नहीं. उन्होंने अश्विनी कुमार चौबे को बड़ा भाई कह कर भी संबोधित किया.
– किसी के वहकावे में नहीं आएं : सांसद
भाजपा विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने कहा कि पीएम व सीएम के विकास कार्यों को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाये. पहले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी, अब स्कूलों में पढ़ाई होती है.
– भागलपुर में भी बनेगा इंटरनेशल हवाई अड्डा : पवन यादव
कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में देश व बिहार तेजी से विकास कर रहा है. जिले में कई योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में भी इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनेगा. – बिहार में हो रहा है तेजी से विकास : ललन पासवानपीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में तेजी से विकास हो रहा है. इस बार भी सूबे में एनडीए की सरकार बनेगी.
– अभी से तैयारी में जुट जाना है : कहकशां परवीनसम्मेलन को संबोधित करती हुई जदयू नेता पूर्व राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि कही न कहीं कोई कमी है, जिससे भागलपुर में हार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा फिर से न हो इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाना है.
– इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन को किया संबोधित
कार्यकर्ता सम्मेलन को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, अर्जित शाश्वत चौबे, रोहित पांडे, डॉ प्रीति शेखर, अर्पणा कुमारी, शेखर पांडे, संजू तिवारी, अमरदीप साह, संगीता तिवारी, नीरज कुमार पंकज,सुूबोध पासवान, अभय वर्मन, जदयू जिलाध्यक्ष बिपीन बिहारी सिंह, बंटी यादव, शालिनी साह, श्वेता सिंह, सबाना दाउद, सहित कई नेताओं ने दिया. मंच का संचालन नितेश सिंह व अध्यक्षता जदयू के महानगर अध्यक्ष संजय साह ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में आये नेताओं का स्वागत जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वागत किया, इस मौके पर प्रशांत विक्रम, दिलीप मिश्रा, अजय चौधरी, योगेश पांडे, ओम भास्कर, प्राणिक वाजपेयी, आलोक सिंह बंटू, डॉ रतन मंडल सहित एनडीए के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.– झलकियां
– सम्मेलन में चुनाव लड़ने वाले कई दावेदार अपने दावेदारी पेश करते हुए अपने साथ लोगों की भीड़ लेकर आये थे. – आयोजन स्थल पर खाने की भी व्यवस्था थी. कार्यकर्ता खाने गये तो आधी कुर्सी खाली हो गयी.– कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री सुमित सिंह नहीं आये.
– सम्मेलन सुबह दस बजे शुरू होने वाला था, लेकिन सम्मेलन में आये नेताओं का संबोधन लेट से हआ.– आयोजन स्थल से लेकर यहां जुड़े मार्ग बैनर व पोस्टर से पटे रहे
—डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

