24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड : आज रहेगा मेगा ट्रैफिक ब्लॉक, जनसेवा समेत 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा समेत 16 ट्रेनें रद्द रहेगी.

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर रविवार को मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. यह ब्लॉक सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक के लिए होगा. इस कारण ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा समेत 16 ट्रेनें रद्द रहेगी. इसमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं.

चार ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी

वहीं, चार ट्रेनें रूट बदलकर चलेगी. जबकि दोनों दिशाओं में चलने वाली मालदा जमालपुर इंटरसिटी और साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज मेमू भागलपुर तक ही रहेगी. इससे लोकल पैसेंजरों को काफी परेशानी होगी. दरअसल, नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने का काम होगा और इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

पैसेंजर ट्रेन रद्द

रविवार को 03485 गोड्डा-हंसडीहा पैसेंजर रद्द रहेगी. 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर को हंसडीहा में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी. वहीं गोड्डा-रांची एक्सप्रेस शाम 5.40 बजे खुलने के बजाय 12.40 बजे गोड्डा से खुलेगी.

जमालपुर रेल कारखाने से आयेगा क्रेन

गार्डर बदलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. केवल क्रेन आना बाकी है. जमालपुर रेल कारखाना से क्रेन आयेगा. गार्डर बदलने के दौरान मालदा डिवीजन के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर‌ मौजूद रहेंगे. रेलवे ब्रिज सेक्शन के इंजीनियर और पीडब्ल्यूआई सेक्शन के इंजीनियर भी मौके पर रहेंगे. गार्डर चढ़ाने में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को तैयार रखा गया है.

पीरपैंती स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 

पीरपैंती स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य छह जुलाई तक चलेगा. यह काम 28 जून से चल रहा है. और विभिन्न चरणों में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके मद्देनजर साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 05 जुलाई को रद्द रहेगी. वहीं, दोनों दिशाओं में चलने वाली जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर स्पेशल 05 जुलाई को कहलगांव तक जायेगी.

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 03460/03459 जमालपुर – भागलपुर – जमालपुर पैसेंजर

  • 03433/03434 जमालपुर – किऊल – जमालपुर पैसेंजर

  • 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर

  • 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर

  • 05404 गया – जमालपुर पैसेंजर

  • 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

  • 13419/13420 भागलपुर – मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

  • 03406/03405 जमालपुर – भागलपुर – जमालपुर पैसेंजर

  • 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर

  • 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर

आज ये ट्रेनें चलेंगी रूट बदल कर

  • 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस : बांका – जसीडिह – किऊल के रास्ते

  • 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस : बांका – जसीडिह – किऊल के रास्ते

  • 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस : दुमका-जसीडीह के रास्ते

  • 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस : किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते

Also Read: मुजफ्फरपुर से सुल्तानगंज सप्ताह में पांच दिन जायेगी स्पेशल ट्रेन, श्रावणी मेला को लेकर विशेष तैयारी
रास्ते से लौटनेवाली ट्रेनें

  • 13409/13410 मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस

  • 03431/03432 साहिबगंज – जमालपुर – साहिबगंज एमईएमयू तीन जुलाई को भागलपुर तक ही रहेगी.

  • 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें