18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: तिनटंगा कहलगांव के बीच गंगा की गाद में फंसा 200 यात्रियों से भरा जहाज, इंजन फेल

Bhagalpur: कहलगांव गंगा तट से सोमवार को करीब चार बजे शाम को यात्रियों से लदा एक जहाज बीच गंगा में कुलकुलिया धार के आगे गाद के टीले में फंस गया.

Bhagalpur: पिछले दिनों मनिहारी में हुए जहाज हादसे के बाद एक बार फिर तीनटंगा और कहलगांव के बीच गंगा में बड़ा हादसा होने से बच गया. कहलगांव गंगा तट से सोमवार को करीब चार बजे शाम को यात्रियों से लदा एक जहाज बीच गंगा में कुलकुलिया धार के आगे गाद के टीले में फंस गया.

Also Read: Purnea: मैक्स-7 अस्पताल के काडियोलॉजिस्ट डॉ सोमनाथ की रहस्यमय स्थिति में मौत, आठ माह पहले हुई थी शादी
जहाज पर सवार थे करीब 200 लोग

जहाज आगे-पीछे नहीं हो रहा था. निकालने के प्रयास में जहाज का इंजन फेल हो गया. जहाज पर सवार यात्रियों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गयी. इसके बाद प्रशासन की ओर से दो बड़ी नाव भेजकर जहाज पर फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया गया. जहाज पर लगभग 200 यात्रियों के अलावा करीब 25 बाइक भी थी.

Also Read: Saharsa: फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व बाइक बरामद
गाद में फंसे जहाज को निकालने में फेल हुआ इंजन

कहलगांव घाट से तिनटंगा घाट के लिए जाने के दौरान बीच नदी में अत्यधिक भार के कारण जहाज गाद में फंस गया. इसे निकालने के प्रयास में इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होते ही हवा के तेज झोंकों से जहाज डगमगाने लगा. इससे यात्रियों में अफरातफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. चार बजे तक फेरी संचालक द्वारा कोई उपाय नहीं किया जा सका. इस दौरान लगभग 200 यात्रियों की जान सांसत में पड़ी रही.

Also Read: Bhagalpur: फेसबुक पर भागलपुर एसपी को गिरफ्तारी की चुनौती देनेवाला कुख्यात पुलिस की गिरफ्त से फरार
जिलाधिकारी के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासन

थक हार कर जहाज पर सवार यात्रियों ने नवगछिया एसडीओ को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति की जानकारी दी गयी. डीएम के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आया और गोपालपुर के सीओ व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के प्रयास से दो बड़ी नावों को जहाज के पास भेजा गया और उसके यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाला गया. इधर, फेरी संचालक घाट छोड़कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel