नवगछिया नया टोला के आशुतोष जिंदल की पत्नी कुंती देवी ने दाई पर सोने का जेवर चोरी करने का आरोप लगा नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने पुलिस को बतायी कि 26 सितंबर को जेवर पहनने के लिए अलमारी खोली, तो उसके अंदर के लॉकर का लॉक खुला था. लाॅकर रखे 15 भर सोने के जेवर चोरी हो गयी थी. जहां मैं रहती हूं वहां किसी बाहरी आदमी का प्रवेश नहीं है. मेरे घर में केवल एक दाई काम करती है, जो नोनियापट्टी के विनोद महतो की पत्नी कबूतरी देवी उर्फ पूनम देवी है. दाई ही केवल मेरे बेडरूम में प्रवेश करती है. अलमारी वाले रूम में कबुतरी देवी का कई बार सीसीटीवी कैमरा में प्रवेश करने का फुटेज कैद है. सीसीटीवी कैमरा की जांच की, तो पता चला कि 21 सितंबर को चार बजकर 15 मिनट पर उक्त लाकर वाले कमरे में वह घुसी है.10 मिनट के बाद वह उस कमरे से निकली है. 16 सितंबर को वह जेवर अपने अलमारी में सही सलामत था. 17 सितंबर से वह एक-एक जेवर ले गयी. महिला ने आवेदन के साथ सीसीटीवी का फुटेज पेन ड्राइव में पुलिस को दिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. महिला ने पुलिस को बतायी कि प्रत्येक दिन एक जेवर चोरी कर घर ले जाकर पति को देती थी. जितने जेवरों की चोेरी हुई है इस संबंध में पति जानते हैं. महिला का पति फरार है.
गंगा स्नान करते बच्ची डूबी, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
सुलतानगंज कमरगंज दुर्गा मंदिर घाट पर रविवार सुबह गंगा स्नान के दौरान गांव के अरविंद राय की पुत्री मौसम कुमारी (5) का पैर फिसलने से वह गंगा की तेज धारा में बह गयी. एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोग उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक बच्ची का पता नहीं चल सका है. मां ललिता देवी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे मौसम अपने भाई आलोक और गांव के अन्य बच्चों के साथ गंगा स्नान के लिए दुर्गा स्थान कमरगंज घाट गयी थी. स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में डूब गयी. घटना के बाद भाईघर भाग कर परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया भरत कुमार, सीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, बीडीओ संजीव कुमार सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची की खोजबीन शुरू की. मछुआरों की मदद से नाव व जाल डाल कर तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. गंगा किनारे परिजन बच्ची की वापसी की आस लगाये बैठे हैं. मां रो-रोकर देवी दुर्गा से अपनी पुत्री को सुरक्षित लौटाने की गुहार लगा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि मौसम कुमारी स्थानीय विद्यालय में पहली कक्षा की छात्रा थी. पिता अरविंद राय मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इसी स्थल पर श्रावणी मेला में एक कांवरिया डूबा था, जिसकी अब तक बरामदगी नहीं हो पायी है. इसके बावजूद घाट पर सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग नहीं की गयी है, जिससे लोगों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर नाराजगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

