13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: अजगैबीनाथ मंदिर घाट को नमामि गंगे योजना से चमकाया जाएगा, गंगा तट पर होंगी ये सुविधाएं

Ajgaibinath temple ghat Sultanganj: अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर अब श्रद्धालुओं को कच्ची घाट के फिसलन से मुक्ति मिलेगी. नमामि गंगे योजना के तहत पक्का घाट निर्माण का रास्ता साफ हो गया. 4.5 करोड़ की लागत से घाट का निर्माण होगा.

शुभंकर, सुलतानगंज: अजगैबीनाथ मंदिर घाट पर अब श्रद्धालुओं को कच्ची घाट के फिसलन से मुक्ति मिलेगी. नमामि गंगे योजना के तहत पक्का घाट निर्माण का रास्ता साफ हो गया. 4.5 करोड़ की लागत से घाट का निर्माण होगा.

टेंडर फाइनल हुआ

संवेदक ने बताया कि घाट पर श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, चेंजिंग रूम बनेगा. पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. टेंडर फाइनल हो गया है. काम शुरू होने के पूर्व घाट के निर्माणस्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. शनिवार को दोपहर राजस्व कर्मचारी रवि कुमार के नेतृत्व में गंगा घाट किनारे अतिक्रमण व दुकान को अंचल कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया.

कांवरियों को सुविधा मिलेगी

राजस्व कर्मचारी ने बताया कि गंगा घाट किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर पूर्व में ही सीओ स्तर से सूचना दे दी गयी थी, लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. निर्माणस्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया. संभावना है श्रावणी मेले के पूर्व घाट का निर्माण कर दिया जायेगा, जिससे कांवरियों को सुविधा मिलेगी.

गंगा घाट किनारे अतिक्रमण को हटाया गया

अजगैबीनाथ मंदिर परिसर की जमीन पर दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों की दुकान को अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने तोड़ दिया. दुकानदार आक्रोशित हो गये. दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान अजगैबीनाथ मंदिर की जमीन पर लगायी है. मंदिर की जमीन पर काम क्यों होगा. बिहार सरकार की जमीन पर काम हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन जबरन हम लोगों की दुकान तोड़ कर जमीन को खाली करा दिया.

शनिवार को प्रशासन की टीम जमीन को खाली कराने के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया. दर्जनों छोटे-छोटे दुकानदारों की झोपड़ी टूट गयी. पुलिस- प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो दुकानदारों का हुजूम जेसीबी के सामने आ गया. कई महिलाओं ने कहा कि हम जमीन खाली नहीं करेंगे. मेरे ऊपर बुलडोजर चलवा दीजिए, लेकिन जमीन खाली नहीं करेंगे. अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस से काफी नोंकझोक हुई. दुकानदारों ने आक्रोश प्रकट किया. दुकानदार अतिक्रमण हटाने का घंटों विरोध किये. आखिरकार प्रशासन के आगे दुकानदारों को झुकना पड़ा. मौके पर एसआइ अशोक कुमार, अंचल अमीन अमित कुमार, बाजरा प्रभारी सूरज कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel