Bihar Bridge News: सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल (Aguwani sultanganj ganga bridge) का हिस्सा जब ढहकर गंगा में समाया तो भागलपुर और खगड़िया समेत कई जिलों के लोगों में घोर निराशा छाई. लंबे अरसे बाद पुल के चालू होने की उम्मीद जगी थी लेकिन हादसे ने तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. वहीं फिर से इस पुल के निर्माण की उम्मीद लगाए लोगों को निराशा हाथ लगी है. अगुवानी-सुलतानगंज गंगा सेतु की निर्माण अवधि फिर एक साल के लिए बढ़ा दी गयी है. फिलहाल इस पुल का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है.
सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल की डेडलाइन हो रही फेल
सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल निर्माण की नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 निर्धारित की गयी है. पहले मार्च 2025 तक इस पुल को बनकर तैयार किया जाना था. डेडलाइन फेल होने का सिलसिला पहले की तरह ही जारी है. इस बीच निर्माणाधीन पुल का का स्ट्रक्चर दो बार ढह चुका है. साढ़े चार साल के अंदर इस पुल को बनकर तैयार हो जाना था लेकिन अभी साढ़े 9 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी पुल निर्माण से जुड़ी तमाम चीजें अनिश्चित ही लग रही है.
पुल बनाने वाली कंपनी को सरकार ने किया डिबार
सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल तब अधिक चर्चे में आया जब जून, 2023 में पुल का स्ट्रक्चर ढह गया था. इस पुल को बनाने वाली कंपनी को सरकार ने डिबार भी किया है. यानी जबतक यह पुल बनकर तैयार नहीं हो जाता है तबतक इसे बनाने वाली कंपनी बिहार में किसी भी दूसरे काम का ठेका नहीं ले सकेगी.
एप्रोच रोड का निर्माण कार्य भी हो रहा लेट
सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल के एप्रोच रोड़ निर्माण का काम भी अटका हुआ है. इसकी भी डेडलाइन फेल हो चुकी है. इसे दो साल में पूरा हो जाना था लेकिन उससे 7 महीने आगे समय निकल चुका है. अगुवानी घाट पुल का अप्रोच रोड सुलतानगंज से मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफिल्ड के पास तक बनेगा.
सफर में कई घंटों की होगी बचत
सुल्तानगंज अगुवानी पुल बनने से गंगा के दोनों छोरों पर लोगों को सहूलियत मिलेगी. भागलपुर और खगड़िया व आसपास के जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. कई घंटों की बचत सफर में मिल सकेगी.