14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. नहीं बजेगा डीजे, असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई

दुर्गापूजा में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए रविवार को मोजाहिदपुर और बरारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

दुर्गापूजा में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए रविवार को मोजाहिदपुर और बरारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मोजाहिदपुर थाने में अध्यक्षता थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव और बरारी थाने में थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने की. मौके पर विभिन्न पूजा समितियों, नागरिक संगठनों और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मोजाहिदपुर में दुर्गापूजा महासमिति की ओर से प्रभात कुमार, नागरिक विकास समिति से रमन कार्ण, राकेश रंजन केसरी, एजाज अली रोज, इम्तियाज अहमद, मनोज कुमार सिंह, महताब आलम और आफताब आलम मौजूद रहे. इसके अलावा कई पूजा समितियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.

गुड़हट्टा चौक पर बाधित होता है यातायात

नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि गुड़हट्टा चौक पर पूजा के दिनों में भीड़ अधिक होती है, जिससे यातायात बाधित होता है. उन्होंने पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती और सुचारु यातायात व्यवस्था की मांग की. वहीं, राकेश रंजन केसरी ने कहा कि खासकर अष्टमी, नवमी और दसवीं पूजा की शाम में अत्यधिक भीड़ होती है. इस दौरान शीतला स्थान से अलीगंज चौक तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए, अन्यथा रोड सकरा होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है.

पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य होगा

थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि डीजे बजाने पर रोक रहेगी. किसी भी तरह के अश्लील और भड़काऊ गीतों पर पूरी तरह पाबंदी होगी. प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरा और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य होगा. साथ ही पंडाल निर्माण में सिंथेटिक कपड़ा और प्लास्टिक का उपयोग न करने की सलाह दी गई. उन्होंने आश्वासन दिया कि हर पंडाल में महिला पुलिसकर्मियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे. कार्यक्रम का संचालन एजाज अली रोज और धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन केसरी ने किया. बैठक में कैसर बैग, वसीम खान, अजय कुमार, वली आलम, देवराज, गौतम सिंह, आलोक कुमार, उषा सिन्हा, श्यामल किशोर मिश्रा, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel