17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news डूबने से एक युवक, एक महिला व दो किशोर की मौत

किशोर तूफान कुमार (15) पिता कैलाश सहनी व नीतीश कुमार(25) पिता उपेंद्र सहनी की मौत स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हो गयी

गोपालपुर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर शनिवार की दोपहर को गंगा स्नान करने आये पूर्णिया जिला बड़हरा कोठी जयनगरा गांव वार्ड पांच के किशोर तूफान कुमार (15) पिता कैलाश सहनी व नीतीश कुमार(25) पिता उपेंद्र सहनी की मौत स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों अपने परिवार के लोगों के साथ गाड़ी रिजर्व कर दुर्गा पूजा के अवसर पर गंगा स्नान करने आये थे. परिवार के लोगों के रोने की आवाज पर तिनटंगा करारी गांव के ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पानी से निकाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गोपालपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया. ड्यूटी पर मौजूद डाॅ कबीर ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों के परिजनों के रोने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. तिनटंगा करारी पंचायत के पंसस मनोज रविदास ने बताया कि यदि जहाज घाट पर आपदा मित्र मौजूद रहते, तो दोनों की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि जहाज घाट पर सीमावर्ती जिले से श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं, लेकिन घाट पर बैरिकेडिंग नहीं होने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को नदी की गहराई का पता नहीं चल पाता है. आये दिन इस तरह की घटना होते रहती है. पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि हमलोगों का फोन प्रखंडस्तरीय अधिकारी नहीं उठाते हैं.

तीनटंगा दियारा में पानी में डूबने से महिला की मौत

नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला के कटाव स्थल पर पैर फिसलने से कमलेश्वरी मंडल की पत्नी काजल कुमारी पत्नी कमलेश्वरी मंडल डूब गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया. रंगरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने रंगरा सीओ से मुआवजे की मांग की है.

कोसी की उपधारा कंकला धार में किशोर डूबा

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोजूटोल गांव के सामने कोसी नदी की उपधारा कंकला धार में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे नारायणपुर गांव के फुटूश यादव उर्फ फूटो का पुत्र मिथुन कुमार (13) डूब गया. मिथुन अपने साथियों के साथ खुद के पशु लेकर कंकला धार गया था. जहां वह पशु की पूछ पकड़ कर धार के उस पार जाना चाह रहा था. इस बीच पूंछ छूटने से वह डूब गया. उनके साथियों ने घटना की जानकारी लोगों को दी. किशोर के घर डूबने की सूचना पर कोहराम मच गया. किशोर मवि नारायणपुर में छठी कक्षा का छात्र था. शनिवार को किशोर का पिता घास खरीदने कहीं गया था, इसलिए वह पशु को लेकर कंकला धार की तरफ चराने ले गया था. सुमित यादव ने बताया कि दर्जनों स्थानीय गोताखोर ने खोजने का प्रयास किया. स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है. रविवार को एसडीआरएफ की टीम आने की बात कहीं है. मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. प्रभारी आरओ भरत कुमार झा, एसआई वारिस खां समेत अन्य प्रशासनिक कर्मी दलबल के साथ पहुंचे व मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel