15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज नाव हादसा: यात्रियों व वाहनों से लदी नाव अनियंत्रित होकर पुल के खंभे से टकराई, गंगा में कूदकर यात्रियों ने बचाई अपनी जान, एक लापता…

खगड़िया/परबत्ता/सुलतानगंज : प्रखंड के दक्षिणी छोर में अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गंगा नदी को पार करने के दौरान यात्रियों से भरी नाव निर्माणाधीन पुल से टकरा गयी. जिसमें दो यात्री घायल हो गये. जबकि इस दौरान नाव पर अफरा-तफरी भी मच गयी. कई यात्री अपनी जान बचाने के लिये पानी में छलांग भी लगा दिये. हालांकि नाव पलटने से बच गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

खगड़िया/परबत्ता/सुलतानगंज : प्रखंड के दक्षिणी छोर में अगुवानी- सुल्तानगंज गंगा नदी के बीच सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. गंगा नदी को पार करने के दौरान यात्रियों से भरी नाव निर्माणाधीन पुल से टकरा गयी. जिसमें दो यात्री घायल हो गये. जबकि इस दौरान नाव पर अफरा-तफरी भी मच गयी. कई यात्री अपनी जान बचाने के लिये पानी में छलांग भी लगा दिये. हालांकि नाव पलटने से बच गयी. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

करीब 70 यात्रियों एवं दर्जनों मोटरसाइकिल से भरी मोटर चालित नाव

मिली जानकारी के मुताबिक सुल्तानगंज गंगा घाट से करीब 70 यात्रियों एवं दर्जनों मोटरसाइकिल से भरी मोटर चालित नाव अगुवानी गंगा घाट आ रही थी. अचानक गंगा में तेज करंट से नाव अनियंत्रित हो गयी. यहां तक ही नाव चला रहे मल्लाह भी नाव को नियंत्रण करने में असफल हो गये. जिसके कारण नाव निर्माणाधीन पुल के पिलर नंबर 11 से टकरा गयी. नाव के पुल से टकराते ही आधे दर्जन से अधिक यात्री नाव पर से कूद गये. नदी में कूदे यात्री ने तैर कर अपनी जान बचायी.

घायल का हो रहा ईलाज

इधर नाव के पिलर में टकराने से दो यात्री घायल हो गये. जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायल की पहचान महेशखूंट थाना के गौछारी निवासी जयचंद चौरसिया, परबत्ता थाना के थेभाय निवासी सर्वेश कुमार के रूप में की गयी. इधर परबत्ता पंचायत के तेमथा राका निवासी श्रवण ठाकुर जान बचाने के लिये नदी में कूद पड़े. जबकि अब तक वो लापता बताये जा रहे हैं. घटना में गंभीर रूप से घायल जयचंद्र चौरसिया को स्थानीय ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया.

प्रतिबंध के बावजूद चलायी जा रही नाव

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व खगड़िया में हुए नाव हादसे के बाद जिला प्रशासन ने खासकर गंगा नदी पर नाव परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. जिसके बाद भी परबत्ता सीओ ने अगुवानी घाट पहुंचकर वहां मोटर चालित नाव तत्काल बंद करने एवं स्ट्रीमर चलाने के आदेश दिये. स्ट्रीमर चलना शुरू भी हुआ. वहीं इस बीच प्रशासन द्वारा दिये गये आदेश की अवहेलना करते हुए नाव संचालक द्वारा नदी में बिना इजाजत के नाव का परिचालन किया जाने लगा. डुमरिया बुजुर्ग के विधान चंद्र मिश्र ने बताया कि अगुवानी घाट पर लगातर नाव का परिचालन होता रहा.

कार्रवाई का डीएम ने दिया निर्देश

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि भागलपुर जिले के गंगा अगुवानी पुल के पाया 11 से नाव टकरायी है. जिसमें दो यात्री घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि नाव सुल्तानगंज की है. नाव पंजीकृत है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के डूबने की सूचना नहीं है. घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. अग्रतर कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.

अधिकारियों ने की छानबीन

सुलतानगंज. हादसा के बाद सुलतानगंज घाट पर पहुंच कर बीडीओ, सीओ व थाना की पुलिस ने छानबीन की. बताया गया कि हादसे में जयचंद्र चौरसिया नामक यात्री की हालत गंभीर है. देर शाम कमरगंज की गुलशन खातून गंगा घाट पर पहुंची. उसने बताया गया कि उसकी बेटी मुस्तरी बेगम भी नाव पर सवार थी. वह अपनी ससुराल परबत्ता नहीं पहुंची है. बाद में पता चला कि वह सुरक्षित पहुंच गयी है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें