भागलपुर : केंद्र और राज्य सरकार के पेच में फंसी एनएच 80 की 31 किमी की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक की सड़क का पुनर्निर्माण जल्द होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से हाइवे निर्माण योजना के डीपीआर को स्वीकृति मिल गयी है. विभागीय स्तर पर टेंडर निकालने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. हालांकि सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मीनारायण सिंह का कहना है कि इस संबंध में अबतक कोई सूचना नहीं आयी है. डीपीआर मंत्रालय में है और स्वीकृत होने के स्टेज में है. हाइवे के पुनर्निर्माण पर लगभग 56 करोड़ की लागत आयेगी. यह अलकतरा की सड़क बनेगी.
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर एनएच का जल्द होगा पुनर्निर्माण
भागलपुर : केंद्र और राज्य सरकार के पेच में फंसी एनएच 80 की 31 किमी की सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक की सड़क का पुनर्निर्माण जल्द होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से हाइवे निर्माण योजना के डीपीआर को स्वीकृति मिल गयी है. विभागीय स्तर पर […]
बाढ़ वाले जगहों पर ऊंची बनेगी सड़क : बाढ़ से जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, वहां सड़क ऊंची की जायेगी. पुल-पुलिया की मरम्मत के साथ-साथ और निर्माण का काम भी इसमें शामिल है. सबौर से रमजानीपुर तक की सड़क की चौड़ाई और ऊंचाई दोनों बढ़ायी जायेगी. खानकित्ता से ममलखा तक पानी बहाने के लिए पाइप डालने की योजना है, ताकि सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचायी जाये. सबौर से रमजानीपुर तक की सड़क के बीच बाजार के इलाके में डिवाइडर दिया जायेगा. इस योजना में मसाढ़ू पुल सहित आठ पुल-पुलिया का निर्माण की योजना शामिल है.
पांच बार बना डीपीआर: मार्च से दिसंबर के बीच पांच बार सड़क का डीपीआर बनाया गया. पहला डीपीआर अलकतरा वाली सड़क का बना. इसके बाद अलकतरा और पीसीसी सड़क का बनाया गया. अधिकारियों के निर्देश पर केवल पीसीसी सड़क का डीपीआर ट्रांसटेक एजेंसी ने बनाया जिसे विभाग ने नामंजूर कर दिया. ट्रांसटेक एजेंसी की ओर से डीपीआर बनाकर भेजा गया, जिसमें नाला निर्माण की योजना में राशि की काटौती की गयी है. नाला की चौड़ाई कम करने से 18 करोड़ रुपये तक एस्टिमेट वेल्यू कम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement