दुखद. आमापुर के पास हुई दुर्घटना, फूटा ग्रामीणों का अाक्रोश
Advertisement
हाइवा ने मजदूर को कुचला, एनएच जाम
दुखद. आमापुर के पास हुई दुर्घटना, फूटा ग्रामीणों का अाक्रोश एनएच 80 पर ओवरलोड हाइवा की बेलगाम रफ्तार ने एक और जान ले ली. आमापुर के पास मंगलवार को छर्री लदे हाइवा ने मजदूर को कुचल दिया. घोघा : आमापुर घोघा निवासी गुलाबी मंडल का पुत्र बुद्धन मंडल आमापुर के पास ही एक ईंट भट्ठे […]
एनएच 80 पर ओवरलोड हाइवा की बेलगाम रफ्तार ने एक और जान ले ली. आमापुर के पास मंगलवार को छर्री लदे हाइवा ने मजदूर को कुचल दिया.
घोघा : आमापुर घोघा निवासी गुलाबी मंडल का पुत्र बुद्धन मंडल आमापुर के पास ही एक ईंट भट्ठे में साइकिल से ईंट ढोने का काम करता था. शाम लगभग 4:30 बजे काम खत्म होने के बाद वह घर जा रहा था. एनएच 80 पर पहुंचते ही कहलगांव की ओर से आ रहा एक छर्री लदा हाइवा उसे कुचलते हुए निकल गया.
हादसे से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 शाम 4:45 बजे से जाम कर दिया. घोघा के थानाध्यक्ष बैजनाथ पाठक वैदिक मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया. देर शाम तक जाम खत्म नहीं हुआ.
रात करीब आठ बजे सीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजना के अनुसार 20 हजार रुपये, इंदिरा आवास और उके वृद्ध पिता को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. आने-जाने वाले लोग पैदल चलकर ही अपने गंतव्य की ओर गये. पक्कीसराय पंचायत के मुखिया गिन्नी देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.
दो भाइयों में बुद्धन छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. उसके पिता ने रोते हुए बताया कि जब बुद्धन साल भर का था, तभी उसकी मां की मौत हो गयी थी. मैंने ही दोनों भाइयों का लालन-पालन किया था. आज वह मुझे छोड़कर चला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement