33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सेतु से मनाली चौक तक महाजाम

विसर्जन और छठ कोे ले गंगा जल भरनेवाले श्रद्धालुओं के कारण लगा जाम पुलिस-प्रशासन नहीं चेता तो छठ तक यही स्थिति 12 घंटे जाम के कारण जहां-जहां फंसी रही गाड़ियां भागलपुर : काली प्रतिमा का विसर्जन और छठ को लेकर गंगा स्नान कर जल भर कर लौटनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बुधवार की देर […]

विसर्जन और छठ कोे ले गंगा जल भरनेवाले श्रद्धालुओं के कारण लगा जाम

पुलिस-प्रशासन नहीं चेता तो छठ तक यही स्थिति
12 घंटे जाम के कारण जहां-जहां फंसी रही गाड़ियां
भागलपुर : काली प्रतिमा का विसर्जन और छठ को लेकर गंगा स्नान कर जल भर कर लौटनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बुधवार की देर रात से ही जाम लगना शुरू हो गया,जो गुरुवार के दिन के दो बजे तक महाजाम लगा रहा. 12 घंटे से लगे इस महाजाम में पुल पर एक मोटरसाइकिल तक के चलने के जगह नहीं बची थी. विक्रमशिला पुल से लेकर शहर तक गाड़ियों का काफिला लगा था. इस जाम में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान असहाय नजर आ रहे थे. जाम के कारण कई लोगों की ट्रेन छूट गयी, तो कई समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पाये. सबसे खराब स्थिति तो विक्रमशिला पुल पर थी. भागलपुर से जाने और नवगछिया से आने वाली सभी गाड़ी लंबी लाइन में खड़ी थी. कोई अपनी गाड़ी से उतर भी नहीं पा रहा था. गाड़ी का दरवाजा खोलने के लिए जगह भी नहीं थी.
छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग को हुई सबसे ज्यादा परेशानी : जाम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों और मोटरसाइकिल पर बैठे छोटे बच्चे और बुजुर्गों को हुई. आठ से दस घंटे तक वे एक ही जगह खड़े रहे. पुलिस प्रशाासन और ट्रैफिक पुलिस के जवान काफी प्रयास किया लेकिन जाम को नहीं हटाया जा सका. कार और मोटरसाइकिल वालों ने पुल से निकलने के काफी प्रयास किये लेकिन उनका प्रयास व्यर्थ गया. जब घाटों पर लगी भीड़ खत्म होने लगी उसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियां सरकने लगी.
जाम से कराहता सबौर : एनएच 80 पर सुबह से ही जाम लगने से सबौर व आसपास के लोगों को बाइक लेकर चलना भी कठिन हो गया. जीरोमाइल विक्रमशिला सेतु से सबौर खानकित्ता इंगलिश फरका तक ट्रकों की लंबी कतार लगी रही. जाम इतना लंबा था कि शहर तक जाने में भारी मुश्किल का सामना कर पड़ रहा था. ऑटो को झुरखुरिया रोड से पास कराया जा रहा था, लेकिन जीरोमाइल के पास एनएच में सड़क के मिलने के कारण वहां भी जाम में ऑटो खड़े रहे. दिन भर यह सिलसिला जारी रहा.
भागलपुर व नवगछिया की ओर से विक्रमशिला सेतु पर िदनभर लगा लंबा जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें