33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मी-गणेश से की समृद्धि की कामना

भागलपुर : सुख-समृद्धि व उल्लास के दीपों से रविवार को हर घर रोशन हुआ. घर-घर में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर छोटी दुकानों तक को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सभी जगह मिट्टी के दीये, मोमबत्ती के साथ रंग-बिरंगी इलेक्ट्रीक दीप, […]

भागलपुर : सुख-समृद्धि व उल्लास के दीपों से रविवार को हर घर रोशन हुआ. घर-घर में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेकर छोटी दुकानों तक को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सभी जगह मिट्टी के दीये, मोमबत्ती के साथ रंग-बिरंगी इलेक्ट्रीक दीप, मोमबत्ती, एलइडी बल्बों से शहर ही नहीं गांव भी नहा उठे तो कहीं फूल-पत्तियों की महक से माहौल खुशनुमा हो गया.

आतिशबाजी से सतरंगी हुई गांव व शहर : पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मुंह मीठा किया. आतिशबाजी से शहर और गांव सतरंगी हो गयी. चहुंओर पटाखा की गूंज और आसमानों में फूलझड़ियों की बरसात शुरू हो गयी थी. कुल मिलाकर कोई भी इस दीपावली के आनंद में शामिल होने से नहीं बच सका.
लाखों के बिके केला के थंब व अशोक के पत्ते : शहर की अधिकांश दुकानों के आगे केले के थंब और अशोक के पत्तों से तोरण द्वार सजाया गया था. लोहिया पुल व आसपास केला थंब को बेचने के लिए लाया गया था, जो 300 से 400 रुपये जोड़ा बिक रहा था.
शहर में हजारों दुकानें, सौ से अधिक बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान व डेढ़ सौ से अधिक काली स्थानों में सजाने के लिए लाखों के केला थंब व अशोक के पत्ते की बिक्री हुई. देर रात तक व्यवसायी पंडित जी के आने का इंतजार कर रहे थे, कि शुभ लग्न में जितना जल्दी हो सके, महालक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा कर सकें. एक दिन में आठ हजार रुपये तक की बिक्री हुई. शहर में इस तरह के सैकड़ों दुकानदार दीपावली के समय हो जाते हैं. सात करोड़ रुपये से अधिक की मिठाई बिकी, जिसमें तीन करोड़ से अधिक की लड्डू की बिक्री हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें