जगदीशपुर में टायर जला कर सड़क जाम करते ट्रक चालक व जगतपुर के पास जाम में फंंसे परेशान ट्रक ड्राइवर.
Advertisement
जगतपुर में सेतु संपर्क पथ कटने से ही फंसे हैं ट्रक चालक
जगदीशपुर में टायर जला कर सड़क जाम करते ट्रक चालक व जगतपुर के पास जाम में फंंसे परेशान ट्रक ड्राइवर. तेतरी में 10 दिन से फंसे तीन सौ ट्रक चालक खाने को मोहताज नवगछिया : पिछले माह 27 अगस्त को जगतपुर के पास विक्रमशिला सेतु संपर्क पथ के कट जाने के बाद भारी व बड़े […]
तेतरी में 10 दिन से फंसे तीन सौ ट्रक चालक खाने को मोहताज
नवगछिया : पिछले माह 27 अगस्त को जगतपुर के पास विक्रमशिला सेतु संपर्क पथ के कट जाने के बाद भारी व बड़े वाहनों के परिचालन पर संपर्क पथ पर रोक लगा दिये जाने के बाद करीब 10 दिन से नवगछिया जीरो माइल के पास तीन सौ ट्रक फंस गये हैं. विगत 10 दिनों से मदहदपुर के टॉल टैक्स प्लाजा से लेकर नवगछिया तेतरी गुदरी स्थान तक ट्रकों की लंबी लाइन देखी जा सकती है. ट्रक चालकों को सड़क के खुलने का इंतजार है, लेकिन हर सुबह उन लोगों को निराशा हाथ लग रही है.
ट्रक चालक पिछले 10 दिनों से ट्रकों पर ही खाना बना कर खा रहे हैं. ट्रक चालकों के पास अब पैसे भी नहीं है. कई ट्रक चालकों को स्थानीय लोग उधारी पर खाना खिला रहे हैं या खाना बनाने का सामान दे रहे हैं. ट्रक चालकों ने बताया कि सुबह 10 से 20 ट्रकों को एक से दो हजार रुपये दे कर निकाला जाता है, लेकिन अधिकतर ट्रक चालक पैसे देने की भी स्थिति में नहीं हैं.
ट्रक से ही रात में हो जाती है मोबाइल की चोरी : कानपुर के ट्रक चालक राजाराम दिल्ली के गुड़गांव से हीरोहोंडा बाइक लोड करके भागलपुर जा रहे हैं. करीब 10 दिनों से वह जीरोमाइल के पास फंसे हैं. राजाराम ने कहा कि रविवार की रात जब वह ट्रक में सो रहे थे तो उसी समय उनकी मोबाइल चोरी हो गयी. अब उनके पास न तो मालिक का नंबर है और न ही अपने किसी परिजन का नंबर है. वह काफी परेशानी में हैं. आगरा के ट्रक चालक रामकिशोर के ट्रक में चूड़ियां लोड हैं. उन्हें भागलपुर में अनलोड करना है. उनका पैसा समाप्त हो गया है. तुलसीपुर के दुकानदार विनोद साह रामकिशोर को सात सौ रुपये की रसद सामग्री उधारी दे चुके हैं. भागलपुर में जब वह चूड़ी अनलोड करेगा तो व्यवसायियों से पैसे लेकर विनोद जी को दे देगा. सहरसा के राजा सोनवर्षा के ट्रक चालक ब्रजेश कुमार ट्रक में ईंट लोड है. उन्हें बांका जाना है. दशरथ महतो, अरविंद सिंह खाली ट्रक ले कर जीरो माइल के पास ही फंसे हैं. मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार फारचून लेकर भागलपुर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के इंदौरा कांगड़ा निवासी ट्रक चालक अपनी ट्रक पर मुर्गियों का अंडा ले कर भागलपुर जा रहे हैं. जाम में फंस जाने से उनकी हालत बुरी हो गयी है.
सहायक सड़क ठप, तो सड़कों पर रह रहे हैं लोग : विक्रमशिला सेतु पथ की स्थिति अभी देखा जाये तो यह भारी वाहनों के परिचालन के लायक को नहीं हैं. जगतपुर के पास सड़क के कमजोर होने की स्थिति को अगर दरकिनार कर दिया जाये तो सेतु पथ पर 10 अलग-अलग जगहों पर बाढ़ पीड़ितों ने शरण ली है. विक्रमशिला सेतु पथ की सहायक सड़क तेतरी छोटी परवत्ता 14 नंबर सड़क से पानी तो उतर गया है, लेकिन जगतपुर के पास सड़क ध्वस्त रहने से यह परिचालन के लायक नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 दिनों से फंसे ट्रक चालकों के लिए कोई न कोई विकल्प तो निकाला ही जा सकता है.
पैसे हो गये हैं समाप्त कहीं के न रहे ट्रक चालक
कुछ चालकों की हो गयी मोबाइल चोरी
कहते हैं एसडीओ : नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क की स्थिति काफी खराब है. दोनों तरफ से जल स्तर का दबाव है तो जगतपुर के पास स्थिति नाजुक है. जब तक संबंधित विभाग के अभियंता सड़क पर परिचालन की अनुमति नहीं देते हैं तो परिचालन करवाना खतरों से खाली नहीं है. विकल्प के लिए वे जिले के वरीय पदाधिकारियों से दिशा निर्देश मांगेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement