33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची समेत चार की मौत

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में पांच वर्षीय बच्ची पुष्पा की स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. बच्ची के पिता सुधीर शर्मा ने बताया कि बाढ़ के पानी में स्नान कर रही थी, तभी गहरे पानी में पैर फिसलने से डूब गयी. बच्ची की मौत से उसके परिवार में […]

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में पांच वर्षीय बच्ची पुष्पा की स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. बच्ची के पिता सुधीर शर्मा ने बताया कि बाढ़ के पानी में स्नान कर रही थी, तभी गहरे पानी में पैर फिसलने से डूब गयी. बच्ची की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा था. मां दहाड़ मार रो रही थी.

घोघा में डूबने से बच्ची की मौत: पक्कीसराय गांव मे बाढ़ के पानी मे डूबने से एकचारी निवासी मुनिलाल मंडल की पुत्री नंदनी कुमारी (07) की मौत हो गयी. वह अपने पक्कीसराय अपने नाना नारायण मंडल के यहां आयी थी. रविवार को दिन के लगभग 11:30 बजे बच्ची खाना खाकर घर से बाहर निकल रही थी. इसी दौरान वह पानी में फिसल कर गहरे पानी में चली गयी. एक घंटा बाद उसका शव मिला. मुखिया गिन्नी देवी व मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मंडल ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये गये. घोघा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पीरपैंती में डूबने से बच्चे की मौत: श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के गोपालीचक गांव के अरविंद रजक के पुत्र मुन्ना रजक (10) का शव रविवार को बाढ़ के पानी से निकाला गया. बालक शनिवार को अपने खेत से मिर्च तोड़ने गया था. रास्ते में शितली के पास वह गहरे पानी में डूब गया. मुखिया पुत्र दरोगा यादव, प्रमुख पति पप्पू साव, संजय साव, लोजपा नेता रोहित कुमार, पवन, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीण एवं परिजनों ने बच्चे का शव निकलवाने में मदद की. मृतक के पिता के बयान पर पीरपैंती थाना में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सुलतानगंज में किशोरी की मौत : किसनपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से नंदकिशोर तांती की पुत्री कौशल्या कुमारी (14) की मौत हो गयी. जिप सदस्य प्रीति कुमारी ने मृत बच्ची के परिजनों को तीन हजार दिये. जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है. युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रीतम यादव ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
यकीन नहीं हो राह कि दोनों बच्चे इस दुनिया में नहीं रहे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें