पहले चरण में बनेंगी 2500 दुकानें
Advertisement
फेज वाइज होगा भागलपुर हाट का विकास
पहले चरण में बनेंगी 2500 दुकानें दूसरे फेज में शेष 1500 दुकानों को बसाने की होगी कवायद साक्षात्कार के तहत 900 दुकानों को जगह आवंटन आज भागलपुर : भागलपुर हाट को अलग-अलग फेज में विकसित किया जायेगा. इसके पहले चरण में 2500 दुकानें बसाये जायेंगे. शेष 1500 दुकानों को दूसरे चरण में जगह आवंटित होंगे. […]
दूसरे फेज में शेष 1500 दुकानों को बसाने की होगी कवायद
साक्षात्कार के तहत 900 दुकानों को जगह आवंटन आज
भागलपुर : भागलपुर हाट को अलग-अलग फेज में विकसित किया जायेगा. इसके पहले चरण में 2500 दुकानें बसाये जायेंगे. शेष 1500 दुकानों को दूसरे चरण में जगह आवंटित होंगे. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि भागलपुर हाट को फेज वाइज विकसित करेंगे. दो दिनों के इंटरव्यू में करीब 1600 आवेदकों को जमीन का आवंटन व दुकान की स्वीकृति दी गयी. शुक्रवार को इंटरव्यू होगा और दुकान लेने के इच्छुक लोग सीधे बागबाड़ी स्थित बाजार समिति कार्यालय से आवेदन फार्म लेकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. शुक्रवार को 900 दुकानों के लिए भी जगह आवंटित कर दी जायेंगी. इन दुकानों की जमीन आवंटित और दुकानदारी ठीक होते ही अगले चरण में बची हुई भूमि को दुकान के लिए आवंटित की जायेगी.
भागलपुर हाट में 50 दुकानदारों को भूमि आवंटित : भागलपुर हाट में गुरुवार को 50 दुकानदारों को भूमि आवंटित हुई, इन्हें भूमि आवंटित कर दिया गया, वैसे दुकानदारों को एक माह का एडवांस किराया और 2000 रुपये जमानत राशि, कुल 3500 रुपये भी बाजार समिति में जमा कराये गये. एसडीओ ने बताया कि दुकानदारों को 15 दिनों का किराया माफ कर दिया गया है. उन्हें अब सितंबर माह से किराया देना होगा. उनसे अगस्त माह का किराया नहीं लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से भागलपुर हाट का विधिवत शुभारंभ हो जायेगा.सदर एसडीओ ने बताया कि भागलपुर हाट के दुकानों को दाउदवाट के कोल्ड स्टोरेज से जोड़ेंगे. इससे सब्जी, फल और फूल विक्रेता को फायदा होगा. हाट के लिए आये आवेदनों में अधिकांश सब्जी और फल की दुकान के लिए आये हैं. कुछ दुकानें फूलों के भी हैं, जिसे प्रशासनिक स्तर पर और बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर में कोलकाता से फूल लाया जाता है, जो अधिक दिन तक नहीं रह पाता है. दूसरे चरण में थोक मंडी पर रहेगा फोकस : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि बाजार समिति में एक थोक मंडी भी विकसित होगी. शुक्रवार से थोक सामान के कारोबारियों का भी आवेदन लेंगे. उन्हें दुकान के लिए जगह के साथ गोदाम भी आवंटित होगा. बाजार समिति में 30 बड़े-बड़े गोदाम हैं. आवेदन के अनुरूप ही इन गोदामों का आवंटन होगा. किराये के संबंध में अंतिम फैसला नहीं हुआ है. आवंटन से पूर्व सभी आवेदनों जांच होगी और आवेदक का इंटरव्यू भी लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement