षष्टम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश की पत्रकार वार्ता
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को
षष्टम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश की पत्रकार वार्ता भागलपुर : षष्टम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राकेश मालवीय ने कहा कि जेल लोक अदालत और बाल संवाद का आयोजन हो रहा है. 30 जुलाई को दोनों ही जगह आयोजन को लेकर तैयारी कर ली गयी है. जेल लोक […]
भागलपुर : षष्टम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राकेश मालवीय ने कहा कि जेल लोक अदालत और बाल संवाद का आयोजन हो रहा है. 30 जुलाई को दोनों ही जगह आयोजन को लेकर तैयारी कर ली गयी है. जेल लोक अदालत में छोटे मामले में विचाराधीन कैदी अपने केस का निबटारा करा सकते हैं. वह अपने वेश्म में गुरुवार को पत्रकारों से वह बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बाल संवाद का आयोजन कटहलबाड़ी स्थित जुवेनाइल बोर्ड कैंपस में होगा. जहां विभिन्न मामलों में बंद बाल आरोपित का निबटारा मौके पर होगा. उन्होंने बताया कि रविवार को शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में नवम एसीजेएम रचना राज की अध्यक्षता में कोर्ट के एपीओ और अधिवक्ता ज्ञान मोहन प्रसाद लाल की पीठ तथा विशेष केंद्रीय कारा में रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक राय की अध्यक्षता में कोर्ट के एपीओ और अधिवक्ता वीणा कुमारी दास मामलों की सुनवाई करेंगे. बाल संवाद में जुवेनाइल बोर्ड परिसर में जेजे बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश
आरआर रमण की अध्यक्षता में जेजे बोर्ड सदस्य विनिता सिन्हा और अशोक कुमार सिंह की पीठ सुनवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय में होगा, जिसमें बैंक व 138 एनआइ एक्ट से जुड़े विवाद को आपसी समझौते से सुलझाया जायेगा. अपर जिला स्तर के जज होंगे प्राधिकार सचिव : विधिक प्राधिकरण के नये गाइड लाइन के तहत अवर न्यायाधीश स्तर के बजाय अपर जिला स्तर के न्यायाधीश जिला विधिक प्राधिकार के सचिव होंगे. इसके तहत षष्टम अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश (निगरानी) राकेश मालवीय सचिव मनोनीत हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement