गार्ड व चालक से पूछा- कोई असुविधा तो नहीं हो रही है.
Advertisement
अंगरेजी में लगे अक्षर को हिंदी में करने को कहा
गार्ड व चालक से पूछा- कोई असुविधा तो नहीं हो रही है. भागलपुर : ट्रेनों में चलनेवाले गार्ड और चालक को रहने के लिए बुधवार को लोको रनिंग रूम का उद्घाटन सीएमइ रमण लाल गुप्ता और एडीआरएम ने किया. रनिंग रूम में दो मंजिलवाले तल पर नौ कमरे में दो-दो बेड हैं. हर कमरे को […]
भागलपुर : ट्रेनों में चलनेवाले गार्ड और चालक को रहने के लिए बुधवार को लोको रनिंग रूम का उद्घाटन सीएमइ रमण लाल गुप्ता और एडीआरएम ने किया. रनिंग रूम में दो मंजिलवाले तल पर नौ कमरे में दो-दो बेड हैं. हर कमरे को उन्होंने खुद जायकर देखा. हर कमरे में पंखा के अलावा दो कूलर लगाया था. उन्होंने एक कमरे में विश्राम के लिए आये गार्ड और चालक से पूछा कि कोई असुविधा यहां नहीं ना. समय पर खाना मिलता है कि नहीं.
गार्ड और चालक ने कहा समय पर खाना मिल जाता है.
रनिंग रूम के निरीक्षण करने के क्रम दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि जो शब्द अंगरेजी में लिखे गये हैं ,उसे हिंदी में लिखा जाये. उन्होंने बोगी को साफ करने वाले यूरेगा फोर्ब्स के कार्य के बारे में पूरी जानकारी मांगी. जानकारी के क्रम में उन्होंने फोर्ब्स के कर्मी के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण में स्टेशन अधीक्षक आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड मैनेजर डीसी झा,पीडब्लूआइ आरके सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद सहित अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement