भागलपुर: बैंक अब गोल्ड डिपॉजिट अकाउंट भी खोलेगा. अकाउंट के तहत ज्वैलरी, सोने के सिक्कों को बैंकों में जमा कर सकेंगे. इस पर ग्राहक को बैंक ब्याज भी देगा. गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लांच होने जा रहा है. दीपावली से पहले लांच होने की पूरी संभावना है. कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस अकाउंट के जरिये इस स्कीम से जुड़ सकता है.
साथ ही अगर दो या उससे अधिक लोग मिल कर ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. इधर, बैंकों को यह भी छूट मिलने जा रही है कि वह अपने स्तर पर ब्याज तय करे. इस कदम से ग्राहक को ज्यादा ब्याज मिलने का रास्ता खुलने के आसार दिख रहे हैं. ये है गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीमइस स्कीम के तहत ज्वैलरी, सोने के सिक्के को बैंकों में जमा करा सकते हैं.
इस पर बैंक अकाउंट होल्डर को ब्याज देगा. यानी, सोने के आयात को कम करने के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम लेकर आया है. इस तरह से मिलेगा इंटरेस्ट रेटगोल्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज दर तय करने की जिम्मेदारी बैंकों पर छोड़ दी गयी है. स्कीम के तहत दो तरह का एक शॉर्ट टर्म, तो दूसरा मीडियम व लांग टर्म अकाउंट खोलाया जा सकेगा. शॉर्ट टर्म में अकाउंट होल्डर एक से तीन साल तक के लिए निवेश कर सकेंगे.
मीडियम व लांग टर्म में अकाउंट होल्डर 15 साल तक के लिए निवेश कर सकेंगे. सोने के वजन के हिसाब से एक से तीन प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकेगा. यानी, कोई अगर 100 ग्राम सोना डिपॉजिट किया है और उस पर दो प्रतिशत का ब्याज दे रहा है, तो अवधि पूरी होने पर 102 ग्राम सोना मिल सकेगा. दीपावली से पहले स्कीम लांच होने की तैयारी में है. गोल्ड डिपॉजिट अकाउंट खोल कर लोग इस स्कीम से जुड़ सकेंगे. अकाउंट होल्डर को ब्याज मिलेगा.मिरजा गुलाम हुसैन, वरीय प्रबंधक, बीओआइ, तिलकामांझी