भागलपुर: बुनकर सेवा केंद्र, बरारी एवं वस्त्र समिति, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में हस्तकरघा बुनकरों के उत्थान के लिए हैंडलूम मार्क सर्टिफिकेट जारी करने के लिए विभिन्न हैंडलूम कलस्टरों में जागरूकता सह रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जायेगा. आवेदन प्राप्ति के बाद बुनकरों के हथकरघा का निरीक्षण कर सर्टिफिकेट प्रदान करने की योजना है. उक्त जानकारी बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक हेमंत गुप्ता ने दी.
श्री गुप्ता ने बताया कि वस्त्र समिति के तकनीकी गुणवत्ता पदाधिकारी प्रकाश सिंह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 22 अगस्त को हुसैनाबाद हैंडलूम कलस्टर का कव्वाली मैदान में, 24 को भगैया हैंडलूम कलस्टर,गोड्डा भगैया के दुर्गा पूजा रंगमंच पर, 26 अगस्त को खरीक हैंडलूम कलस्टर, मिर्जाफरी का मध्य विद्यालय दास टोला में जागरूकता शिविर लगाया जायेगा.