भागलपुर : अपर समाहर्ता कार्यालय से ट्राइसेम भवन लीज की जानकारी लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दरअसल, सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड का कार्यालय सबौर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ट्राइसेम भवन में चला रहा था. ट्राइसेम भवन को लीज पर सृजन समिति को दिया गया था.
इसे लीज पर देनेवाले पदाधिकारी, सृजन घोटा के उजागर होने के बाद लीज मामले में की गयी कार्रवाई आदि की रिपोर्ट ग्रामीण विकास विभाग ने जिला प्रशासन से मांगी थी. यह रिपोर्ट डीडीसी को देने को कहा गया था. डीडीसी ने ट्राइसेम भवन लीज का मामला उनके विभाग का न होकर अपर समाहर्ता कार्यालय से रिपोर्ट लेकर ग्रामीण विकास विभाग को भेजी जायेगी. ट्राइसेम भवन की लीज पहले ही रद्द कर दी गयी है.