भागलपुर : निगम की ओर से गरीबों के लिए खरीदने जाने वाला कंबल कुछ ही दिनों में गुजर जाने वाली ठंड के बाद भी नहीं खरीदी जा सकी. इतना ही नहीं, अगले दस दिनों में कंबल खरीद की रस्म अदायगी पूरी करने में जुटा निगम अभी तक टेंडर होने के बाद भी कंबल खरीदी जायेगी ही, यह तय नहीं कर पा रहा.
Advertisement
गुजर गयीं पूस की रातें, अब भी कंबल खरीद की रस्म अदायगी में जुटे हैं बाबू
भागलपुर : निगम की ओर से गरीबों के लिए खरीदने जाने वाला कंबल कुछ ही दिनों में गुजर जाने वाली ठंड के बाद भी नहीं खरीदी जा सकी. इतना ही नहीं, अगले दस दिनों में कंबल खरीद की रस्म अदायगी पूरी करने में जुटा निगम अभी तक टेंडर होने के बाद भी कंबल खरीदी जायेगी […]
हद तो यह है कि दिसंबर और जनवरी तक कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों को निगम एक कंबल तक मुहैया नहीं करवा सका. कभी टेंडर प्रक्रिया, कभी नगर आयुक्त के बाहर रहने और कभी निगम-प्रशासन की आपसी किरकिरी की वजह से मामला फंसा रहा, तो कभी इनकी घोर लापरवाही से.
वहीं, कार्यालय अधीक्षक मो रेहान की माने तो जैम पोर्टल से कंबल का टेंडर हो गया है. दस दिनों में कंबल आ जायेगा. अब देखना है कि अगले दस दिनों में भी कंबल आता है या नहीं. अगर लेट हुआ तो 15 फरवरी को होने वाले सामान्य बोर्ड की बैठक में पार्षद इस मुद्दे को उठायेंगे. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा अगर पांच-दस दिनों के अंदर कंबल आ जाता है, तो वार्ड में बांट दिया जायेगा. वहीं, पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, सदानंद चौरसिया, अनिल कुमार पासवान, पार्षद प्रतिनिधि मो मेराज ने कहा कि कंबल कुछ दिनों में आ जायेगा तो वार्ड में बांट देंगे, नहीं तो सामान्य बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement