21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका विवि खोल कीर्तिमान स्थापित करें अंग के वासी

भागलपुर : तिलकामांझी जवारीपुर स्थित वृंदावन भवन में दो दिवसीय अंगिका महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. महोत्सव का उद्घाटन टीएमबीयू के पूर्व कुलपति सह शिक्षाविद् डॉ रामाश्रय यादव ने किया. उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद व मेहनत से अंगिका विभाग खोला था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. अब तक […]

भागलपुर : तिलकामांझी जवारीपुर स्थित वृंदावन भवन में दो दिवसीय अंगिका महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. महोत्सव का उद्घाटन टीएमबीयू के पूर्व कुलपति सह शिक्षाविद् डॉ रामाश्रय यादव ने किया. उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि जिस उम्मीद व मेहनत से अंगिका विभाग खोला था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. अब तक मात्र तीन विद्यार्थियों ने शोध किया. अब तो पढ़ाई भी बंद होने के कगार पर है.

इसमें तीव्रता लाने की जरूरत है. अंग क्षेत्र के लोगों को एक अंगिका विवि खोलकर सरकार को बता देना चाहिए कि आप नहीं, तो हम खुद ही सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अंग क्षेत्र में राजस्थानी और बंगाली समाज के लोग भी रहते हैं. अंगिकाभाषी इनलोगों से भी मदद ले सकते हैं. विदेश में रहने वाले अंंगिकाभाषी को शोध करने के लिए आमंत्रित करें.
उनको सभी तरह का मदद यहां के अंगिकाभाषियों को करना चाहिए. अंग क्षेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए अंगिका भोजनालय, अंगिका औषधालय, अंगिका पुस्तकालय खोलने की जरूरत है. अंगिका के लिए काम करने वाले लोग इसमें मदद करेंगे. अंग क्षेत्र देवभूमि तुल्य है, जहां पर आध्यात्मिक चेतना और शांति संचारित हुई. इससे अंग क्षेत्र को कभी नहीं भुला सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें