Advertisement
सहायक निबंधक ने सृजन प्रशासक को सौंपी रिपोर्ट, 10 तक देना है सीबीआइ को
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के प्रशासक मंगलवार को सहकारिता के सहायक निबंधक से मिलने आये. सहायक निबंधक ने प्रशासक को वह रिपोर्ट प्रशासक के हवाले कर दी, जो सीबीआइ ने मांगी थी. सीबीआइ ने 10 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. लिहाजा प्रशासक को निर्देश दिया गया कि दिल्ली जाकर […]
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के प्रशासक मंगलवार को सहकारिता के सहायक निबंधक से मिलने आये. सहायक निबंधक ने प्रशासक को वह रिपोर्ट प्रशासक के हवाले कर दी, जो सीबीआइ ने मांगी थी. सीबीआइ ने 10 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. लिहाजा प्रशासक को निर्देश दिया गया कि दिल्ली जाकर सीबीआइ हेडक्वार्टर में रिपोर्ट सौंप दें. सीबीआइ ने जिला सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक से ऑडिट रिपोर्ट व पूर्व में सृजन के कराये गये ऑडिट का फीस और फीस निर्धारण को लेकर सर्कुलर की मांग की थी.
सृजन के खाते की संख्या छह हजार से बढ़ कर पहुंची 9000 तक : सृजन के प्रशासक को सहायक निबंधक ने सृजन कार्यालय में कराये जा रहे कार्यों में अभी तक लंबित कार्य की रिपोर्ट देने को कहा है. प्रशासक ने उन्हें बताया कि अभी तक कंप्यूटर में पांच हजार खाते की इंट्री हो चुकी है, जबकि लगभग चार हजार खाते की इंट्री बांकी है.
ज्ञात हो कि चार दिन पहले तक यह पता चला था कि सृजन ने अपने यहां विभिन्न लोगों व समूहों आदि के करीब 6000 खाते खोले थे, जो इंट्री होने के दौरान पता चला कि कुल खाते करीब 9000 हैं. इन खातों की डाटा इंट्री इसलिए की जा रही है कि सीबीआइ ने खाते की विवरणी इंवेस्टमेंट के साथ मांगी है.
इन कार्यों की देखरेख के लिए सहकारिता विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. मंगलवार को कमेटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आब्दीन अंसारी ने तीन सदस्यीय कमेटी से सृजन कार्यालय में चल रहे कार्यों पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. कमेटी ने एक-दो दिन में रिपोर्ट देने की बात कही.
तीन सेल का होगा गठन, करेंगे रिपोर्ट तैयार : सहकारिता कार्यालय, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक व सहायक निबंधक कार्यालय में एक-एक सेल का गठन होगा. प्रत्येक सेल में कम से कम दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सेल का काम यह होगा कि सीबीआइ जो भी रिपोर्ट मांगी है या मांग रही है, उसे तैयार कर सीबीआइ को सौंपना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement