भागलपुर : छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (04001) शुक्रवार शाम 6.45 बजे भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी. गुरुवार शाम 6.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए यह ट्रेन चली है, जो अगले दिन शाम 5.30 बजे पहुंचेगी.
इसके एक घंटे पांच मिनट के बाद भागलपुर से रवाना होने का समय निर्धारित है. भागलपुर से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन की सीटें फुल है. टिकट नहीं मिल रहा है. स्लीपर क्लास में वेटिंग 431 है, तो एसी थ्री में 133 व एसी टू में 63 वेटिंग है.