भागलपुर : मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा तो हुई, लेकिन मेयर और डिप्टी मेयर के समर्थन पार्षदों ने अपनी सहमति जतायी. इसके बाद वोटिंग नहीं हुई. सुबह 11 बजे से अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली चर्चा की तैयारी शुरू हो गयी थी.
समय पर नगर आयुक्त निगम आ गयी थीं. जिला प्रशासन की ओर से आॅब्जार्वर की तैनाती की गयी थी. लगभग 12 बजे चर्चा शुरू होने के पहले बैठक में उपस्थित पार्षदों के बीच पार्षद हंसल सिंह को अध्यक्ष चुना गया. पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने चर्चा शुरू की.
जैसे ही डिप्टी मेयर ने अपनी बात शुरू की तो कुछ पार्षदों ने पूर्व डिप्टी मेयर के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभागार से बाहर निकल गये. बाहर निकलने के पहले ठुमका लगाने से लेकर नेपाल ले जाने की चर्चा हुई. इस पर डिप्टी मेयर ने जवाब दिया. बैठक से डॉ प्रीति शेखर, अशोक पटेल, विधुवाला सिंह, संजय सिंह, बबिता देवी, नजमा खातुन, खुशबू कुमारी बैठक छोड़कर निकल गयी. एक और पार्षद एबुन निशा ने भी अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया. जबकि बैठक में उपस्थित 22 पार्षदों ने मेयर-डिप्टी मेयर के पक्ष में विश्वास जताया. बैठक के दौरान दोनों खेमे के बीच बहसबाजी होती रही.
11:52 मिनट पर छह गाड़ी के साथ मेयर डिप्टी मेयर और उनके साथ कई पार्षद निगम आये और सभागार में चले गये. इस अविश्वास प्रस्ताव की अध्यक्षता करते हुए पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह ने कहा कि बचे 22 पार्षदों ने सर्वसम्मति से हाथ उठा कर पुन: मेयर और डिप्टी मेयर के पक्ष में अपना विश्वास व्यक्त किया. इस तरह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. वोटिंग की नौबत नहीं आयी. आठ पार्षद वॉक आउट कर बाहर चले गये.
ये पार्षद थे उपस्थित : गुलाम सरवर, नीतू देवी, फरहाना, नेजाहत, बीबी अनवरी खातुन, कंचन देवी, पाकिजा, अनिल कुमार पासवान, अशोक कुमार पटेल, विधुबाला सिंह, डॉ प्रीति शेखर, उषा देवी, संजय कुमार सिन्हा, निशा दुबे, प्रीति देवी, मो उमर चांद, खुशबू कुुमारी, कविता देवी, शीला देवी, प्रसेनजीत कुमार सिंह, शाबरा, प्रमोद लाल, बबिता देवी, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नजमा खातुन, संध्या गुप्ता, गजाला परवीन, शशिकला देवी, मेयर सीमा साहा.