भागलपुर :दो माह के अंदर सदर अस्पताल के मरीजों को अलग भवन में चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. लक्ष्य योजना के तहत आधुनिक ऑपरेशन थियेटर होगा, तो प्रसूता की निजता का ख्याल रखते हुए एक बेड का कमरा अलग से उपलब्ध होगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह के अनुसार आेटी बनाने के लिए […]
भागलपुर :दो माह के अंदर सदर अस्पताल के मरीजों को अलग भवन में चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. लक्ष्य योजना के तहत आधुनिक ऑपरेशन थियेटर होगा, तो प्रसूता की निजता का ख्याल रखते हुए एक बेड का कमरा अलग से उपलब्ध होगा. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह के अनुसार आेटी बनाने के लिए पत्र लिखा गया है.
लक्ष्य योजना से जुड़े अधिकारी जल्द यहां आकर नक्शा और अन्य कार्य करेंगे. एक से डेढ़ माह के अंदर यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा एक भवन और लिया गया है. दोनों भवन की सफाई एक साथ एक बार फिर से आरंभ होगा. संभावना है कि दो से तीन माह में अस्पताल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में शिफ्ट हो जायेगा.
प्रसूता को मिलेगा अलग कमरा:
केंद्र में प्रसूता की प्राइवेसी का खयाल रखा जायेगा. यहां सिंगल रूम उपलब्ध है. जिसमें प्रसूता के लिए अलग से बेड लगाया जायेगा. इस रूम में प्रसूता के साथ एक परिजन रह सकते हैं. इसकी व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन करेगा. पुराने भवन में जगह की कमी की वजह से एक ही कमरे में छह से आठ प्रसूता को रखा जाता था. जिससे मरीज के परिजनों की वजह से परेशानी होती थी.