भागलपुर : भागलपुर नेशनल कॉलेज में पार्ट टू सब्सिडियरी परीक्षा में शुक्रवार को फिर मुन्नाभाई पकड़े गये. इस बार तीन मुन्नाभाई एक साथ पकड़े गये, जिन्हें थाने के हवाले कर दिया गया. तीनों मुन्नाभाई असली छात्र की तस्वीर एडमिट कार्ड से उखाड़ अपनी तस्वीर चिपका दी थी और उस पर नकली मुहर भी लगा दी थी.
इससे पहले 12 जून को भी एक छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ाया था, जो कॉलेज प्रशासन को चकमा दे फरार हो गया था. अभी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेजों में पार्ट टू सब्सिडियरी की परीक्षा चल रही है. राजनीति विज्ञान की पहली पाली की परीक्षा के दौरान वीक्षक को दो परीक्षार्थियों पर पहले संदेह हुआ. उनका एडमिट कार्ड चेक किया, तो फोटो की जगह छेड़छाड़ पाया. दोनों परीक्षार्थियों से पूछताछ शुरू की गयी.
कई तकनीकी सवालों के जवाब, जो नियमित छात्र ही दे सकते हैं, उसमें दोनों छात्र फंस गये. तब खुलासा हुआ कि यह दोनों दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा दे रहे थे. इसके बाद दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में एक युवक पकड़ाया और उसे भी पुलिस को सौंप दिया गया.