भागलपुर : नगर क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदतर होती जा रही है. इसका मूल कारण संसाधनों की कमी है. इसे लेकर पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम दिया है.
Advertisement
वार्षिक बजट के दौरान पार्षदों ने चूना-ब्लिचिंग, झाड़ू, कुदाल, पंजा व अन्य सामग्री नहीं देने पर उठाये थे सवाल, अब तक नहीं हुई व्यवस्था
भागलपुर : नगर क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में सफाई व्यवस्था बदतर होती जा रही है. इसका मूल कारण संसाधनों की कमी है. इसे लेकर पार्षदों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम दिया है. कहीं भी नहीं हो रहा चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव […]
कहीं भी नहीं हो रहा चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव : पार्षदों का कहना है कि वार्ड के विभिन्न मोहल्ले में कूड़े-कचरे तो किसी तरह से उठ रहे हैं. गलियों का कूड़ा वैसे ही पड़ा रहता है.
दरअसल यहां पर कुदाल व अन्य संसाधन की कमी है. जिन स्थानों से कूड़ा का उठाव होता है, वहां पर बदबू समाप्त नहीं होती और उसका संक्रमण चारों तरफ फैलता है. वार्ड के लोग बार-बार शिकायत लेकर पहुंचते हैं और उनकी बात सुनकर चुप्पी साधना पड़ता है.
झाड़ू-ब्लिचिंग नहीं दिया, तो जोनल प्रभारी व वार्ड प्रभारी का वेतन रोका
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने शुक्रवार को सभी जोनल प्रभारी व वार्ड प्रभारियों का वेतन रोकने के निर्देश स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा को दिये.
पार्षद गोविंद बनर्जी, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार साह की शिकायत पर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा को फटकार लगायी और कहा कि शनिवार को हरहाल में झाड़ू व ब्लिचिंग सभी वार्डों में दें. इससे सफाई व्यवस्था बदतर हो गयी है. साथ ही कहा कि यदि काम नहीं हो पा रहा है तो दूसरे योग्य को स्वास्थ्य शाखा प्रभारी बना देंगे.
नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल को निर्देश दिया कि सबसे पहले बरारी सीढ़ी घाट में लोकल डंपिंग ग्राउंड तैयार किया जाये. इसके बाद बबरगंज, नाथनगर व लाजपत पार्क के समीप डंपिंग ग्राउंड तैयार किया जायेगा. यहां से ही कूड़ा उठाकर कनकैथी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement