बापू के नाम शुरू हुआ था स्वच्छ भारत अभियान इसके लिए लोगों ने शुरू किया सत्याग्रह
भागलपुर : मुख्य बाजार का कोढ़ बन चुके लोहापट्टी में जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए दुकानदारों ने अब गांधीगिरी शुरू कर दी है. दुकानदारों की मानें तो नगर निगम के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं. समाधान की बजाय केवल आश्वासन मिल रहा है. बापू के नाम शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान को लोहापट्टी की समस्या मुंह चिढ़ा रहा है. ऐसे में यहां के दुकानदारों ने सत्याग्रह व गांधीगिरी शुरू कर दी.
भागलपुर का कुंभ मेला लोहापट्टी, कीजिए शाही स्नान
बिना किसी गलत शब्द का प्रयोग किये, दुकानदारों ने कटाक्ष किया है कि भागलपुर के लोहापट्टी में कुंभ मेला लगा है. यहां पर आकर शाही स्नान कर सकते हैं. लोहापट्टी दुकानदार संघ के सचिव विजय राही ने कहा कि पांच दिनों से दुकानदारी नहीं हो सकी है. दुकानदार अजय वर्मा ने बताया कि एक तो कारोबार नहीं हो रहा और दूसरा मच्छर व बदबू से परेशानी बढ़ गयी है. सबने कहा कि निगम मार डालेगा.
