भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज के बेली घाट रोड स्थित काली स्थान के समीप बसंत पंडित के घर में रविवार सुबह अचानक हुए एलपीजी सिलिंडर विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके से आसपास के दो घरों के दीवार गिर गया. वहीं पूरे घर में दर्जनों दरार पड़ गये.
घटना में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें एक दस वर्षीय छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिये मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार सुबह दस बजे की है जब साहेबगंज स्थित बेली घाट रोड में काली स्थान के समीप मुख्य बाजार में कपड़ा दुकान में काम करने वाले बसंत पंडित के घर में पांच किलो के अवैध सिलिंडर के धमाके से मोहल्ला दहल गया.
विस्फोट बसंत पंडित के घर में किराये पर रहने वाले निजी शिक्षक संतोष शर्मा के कमरे में हुआ. संतोष शर्मा की पत्नी रूपम कुमारी ने बताया कि रविवार सुबह जब वह खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तो उन्हें इस्तेमाल किये जाने वाले पांच किलो वाले सिलिंडर में हुए लीकेज का पता चला.
जिसके बाद उन्होंने अपने पति संतोष शर्मा को साहेबगंज के ही पिताम्बर चौक स्थित सरोज नामक व्यक्ति के दुकान में सिलिंडर ठीक कराने और रिफिलिंग के लिये भेज दिया. दुकान संचालक ने चार सौ रुपये लेकर लीकेज को ठीक कर उसमें तीन किलो गैस भर दिया. घर लाने के बाद करीब दस बजे रूपम कुमारी ने खाना बनाने के लिये जैसे ही गैस जलाया तो पूरे सिलिंडर में आग पकड़ लिया और आग की उंची लपटें उठने लगी.