Advertisement
कलबलिया धार में फंसी बस, पैदल रवाना हुए यात्री
नवगछिया : कटिहार से भागलपुर जा रही बिहार राज्य परिवहन की बस रविवार की रात करीब नौ बजे तेतरी स्थित कलबलिया धार के गड्ढे में फंस गयी. स्थिति ऐसी थी कि चालक कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं था. क्योंकि, जरा सी चूक होती तो बस सीधे 30 फीट गहरे गड्ढे में चली जाती. […]
नवगछिया : कटिहार से भागलपुर जा रही बिहार राज्य परिवहन की बस रविवार की रात करीब नौ बजे तेतरी स्थित कलबलिया धार के गड्ढे में फंस गयी. स्थिति ऐसी थी कि चालक कुछ भी कर पाने में सक्षम नहीं था. क्योंकि, जरा सी चूक होती तो बस सीधे 30 फीट गहरे गड्ढे में चली जाती. यात्रियों का बुरा हाल था.
यात्री बाल-बाल बचे थे. बस चालक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यहां पर गिली मिट्टी लाकर गिराया गया है. दिन में तो यह रास्ता ठीक था मगर अभी सभी तरह के वाहन यहां पर फंस रहे हैं. दूसरी तरफ यहां पर एक ट्रैक्टर का टेलर यहां पहले से ही फंसा पड़ा है. जिसके कारण अब यहां से निकलने वाला हर वाहन फंस जा रहा है.
चालक ने कहा कि शाम पांच बजे कटिहार से भागलपुर जाने के लिए निकले थे. जाम में धीरे धीरे निकलते हुए 14 नंबर होकर भागलपुर जा रहा था कि तभी कलबलिया धार में आकर कीचड़ में फिसल कर किनारे पर अटक गया. कई यात्री बाल बाल बचे हैं. कहा कि यहां पर एक टैक्टर के फंस जाने से दूसरी गाड़ी का निकलना मुश्किल हो गया है. गोपालपुर के सैदपुर निवासी अखिलेश कुमार सिंह और गौतम कुमार भी भागलपुर जा रहा था.
वे भी फंस गये और दोनों को पैदल चलना पड़ा. बस फंस जाने से कई यात्रियों को रात में भागलपुर की ओर पैदल ही रवाना होने पड़ा. बता दें कि करीब तीन माह पहले कलबलिया धार के पास 14 नंबर सड़क करीब 50 फीट ध्वस्त हो गयी थी. उसके एक माह बाद मिट्टी भरायी तो कर दी गयी लेकिन कालीकरण नहीं होने से इस जगह पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement