27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पर्यटक स्थल की सरकार कर रही उपेक्षा : गोहिल

भागलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्राचीन विक्रमशिला महाविहार पर्यटन स्थल की सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है. विश्व के पर्यटक विक्रमशिला आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सड़क भी ठीक नहीं है. पर्यटक को रहने और खाने के लिए […]

भागलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्राचीन विक्रमशिला महाविहार पर्यटन स्थल की सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है. विश्व के पर्यटक विक्रमशिला आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सड़क भी ठीक नहीं है. पर्यटक को रहने और खाने के लिए यहां पर कोई व्यवस्था भी नहीं है.
विश्व के पर्यटक और देश के पर्यटक जो यहां आते हैं, लेकिन उन्हें घुमाने के लिए एक गाइड तक नहीं है. विक्रमशिला के विकास के लिए विधायक सदानंद सिंह ने कई बार विधानसभा में आवाज भी उठायी. श्री गोहिल ने कहा कि विक्रमशिला के विकास के लिए यूपीए की सरकार ने पांच सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. वो पैसे इस सरकार में कहां गये. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन सिर्फ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को हुआ है.
यूपीए की सरकार बनी तो भागलपुर से उड़ेगा हवाई जहाज : उन्होंने कहा कि भागलपुर की गंगा सूख रही है, गंगा की सफाई नहीं हो रही है. पहले यहां स्टीमर चलने की बात होती थी. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार बनी तो भागलपुर से हवाई जहाज उड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर और स्कूलों में टीचर की कमी है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के साथ वादा किया, उस वादा में खरा नहीं उतर पाये.
इस सरकार ने सिर्फ नोटबंदी, जीएसटी और सीबीआइ में जनता को उलझाने का काम किया. उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार जनता को गुमराह करके सत्ता में आने की कोशिश में लगी है. लेकिन जनता उनकी इस कोशिश को कभी सफल नहीं होने देगी. इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही दयनीय है.
बिहार सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है. प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री सह विधायक विजय शंकर दुबे, पूर्व मंत्री सह विधायक अवधेश सिंह, विधायक अजीत शर्मा, ब्रजेश पांडे और जिलाध्यक्ष शाह अली सज्जाद सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
नाथनगर में सम्मान भोज
नाथनगर. वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के भागलपुर आगमन पर शनिवार को रिसर्च विभाग व मेनिफेस्टो सलाहकार समिति के चेयरमैन आनन्द माधव ने पुरानी सराय स्थित अपने आवास पर सम्मान भोज का आयोजन किया. भोज में भागलपुर व नाथनगर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्य सभा सदस्य एवं बिहार कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डाॅ अखिलेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, जावेद, चंदन यादव, अवधेश सिंह, विश्वमोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक, नरेंद्र सिंह, विधायक विनय वर्मा, विधायिका भावना झा, मोती लाला शर्मा, कैलाश पाल व अन्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें