Advertisement
त्योहार आते ही सक्रिय हुआ स्नैचर गिरोह, थानेदार के पिता से 70 हजार की छिनतई ऑटो सवार महिला का झपट ले गये पर्स
भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जहां शहर में खरीदारों की भीड़ और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं स्नैचर और वाहन चोर गिरोह भी सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र में स्नैचर गिरोह ने दो झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह करीब चाढ़े चार […]
भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जहां शहर में खरीदारों की भीड़ और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है, वहीं स्नैचर और वाहन चोर गिरोह भी सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार को भागलपुर शहरी क्षेत्र में स्नैचर गिरोह ने दो झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र में सुबह करीब चाढ़े चार बजे चलती ऑटो से स्नैचरों ने महिला का पर्स छीन लिया.
जबकि जोगसर थाना क्षेत्र में भागलपुर खरीदारी के लिये आये बेगूसराय के थानेदार के रिटायर्ड पोस्टमास्टर पिता से 70 हजार रुपये झपटमारी हो गयी. दोनों ही मामले में पुलिस ने जांच कर केस दर्ज कर लिया है.
जोगसर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी पाठशाला के सामने डाॅ आरपी रोड पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक सवार स्नैचर नाथनगर के भरत रसलपुर के रहनेवाले रिटायर्ड पोस्टमास्टर सुधीर प्रसाद राय से 70 हजार रुपये झपटकर फरार हो गये. घटना उस वक्त हुई जब कोतवाली थाना की गश्ती पार्टी भगत सिंह चौक के पास साईं मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. रिटायर्ड पोस्टमास्टर सुधीर प्रसाद राय के बेटे बालमुकुंद राय बेगूसराय जिला में लाखो थाना के थानाध्यक्ष हैं.
सुधीर प्रसाद राय ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह हेड पोस्ट ऑफिस से अपने पेंशन के 70 हजार रुपये निकालकर अपनी बेटी और ड्राइवर के साथ अपनी कार से खलीफाबाग स्थित बाजार में दुर्गा पूजा की मार्केटिंग करने जा रहे थे. मारवाड़ी पाठशाला के सामने सड़क किनारे अपनी गाड़ी को खड़ी करवाने के बाद वे पैदल ही बाजार जाने के लिये गाड़ी से उतरे.
इसी दौरान खलीफाबाग चौक की ओर से काले रंग की बाइक से तेज रफ्तार में आये दो झपटमारों ने उनके हाथ से पैसों वाला थैला झपट लिया और घंटाघर चौक की ओर भाग निकले. घटना के बाद मौके पर पहले कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची. लेकिन जांच में मामला जोगसर थाना का निकला. जोगसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की.
इसमें झपटमारी की घटना की पुष्टि हुई.ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रही महिला का चलती ऑटो से पर्स झपटा : गौशाला रोड पर सुबह करीब साढ़े चार बजे बाइक सवार झपटमारों ने चलती ऑटो से महिला का पर्स छीन लिया. घटना के तुरंत बाद महिला कोतवाली थाना पहुंची और मामला दर्ज करवाया. सबौर के फतेहपुर गांव की रहने वाली बीबी गुलनाज ने अपनी शिकायत में बताया कि वह सुबह करीब चार बजे अपने घर से पति मो रिजवान के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने निकली थी.
वह ऑटो में किनारे की ओर बैठी थी. नया बाजार चौक के पास जैसे ही ऑटो गौशाला रोड की ओर मुड़ी पीछे से काले रंग के मोटे चक्के वाले बाइक से आये दो अपराधियों ने उसके हाथ में रखा पर्स झपट लिया. पर्स में चार हजार रुपये, एक जोड़ी चांदी की पायल, वोटर कार्ड व अन्य दस्तावेज थे.
मोजाहिदपुर से जीपीएस निकाल स्कॉर्पियो ले गये चोर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर पाकीजा चौक के रहने वाले मो फैज की सफेद रंग की स्कॉर्पियो (बीआर 10 पीए 9600) चोर ले उड़े. इस मामले में मोजाहिदपुर थाना को दिये अावेदन में उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर हुसैनपुर के रहने वाले मो टीपू पर गाड़ी चोरी करवाने की आशंका जतायी है.
मो फैज ने बताया कि जिस रात गाड़ी चोरी हुई थी, उसी दिन शाम के वक्त उन्होंने गाड़ी में जीपीएस फिट करवाया था और इस बात की जानकारी केवल उनके ड्राइवर टीपू को थी. चोरी के बाद उनकी गाड़ी में लगा जीपीएस किट वहीं पर फेंका हुआ मिला. इस बाबत उन्होंने मोजाहिदपुर थाना को आवेदन भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement