Advertisement
जमालपुर में गुड्स ट्रेन का परिचालन शुरू
जमालपुर : जमालपुर में मालदा रेल डिविजन का पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) का कमिश्निंग वर्क बुधवार की देर शाम पूरा कर लिया गया. पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर एके हलदर, चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) प्रदीप कुमार, डिप्टी चीफ सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर बी कुशवाहा तथा डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) जितेंद्र […]
जमालपुर : जमालपुर में मालदा रेल डिविजन का पहला सेंट्रलाइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआइ) का कमिश्निंग वर्क बुधवार की देर शाम पूरा कर लिया गया. पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर एके हलदर, चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) प्रदीप कुमार, डिप्टी चीफ सिगनल एंड टेलीकॉम इंजीनियर बी कुशवाहा तथा डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) जितेंद्र कुमार ने मंत्रोच्चारण और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संयुक्त रूप से देर शाम नारियल फोड़कर फिट सर्टिफिकेट जारी कर दिया.
इसके साथ ही सीआरआरआइ को-ऑपरेटिंग विभाग को सौंप दिया गया. इसके बाद गुड्स ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. डिप्टी चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) ने बताया कि सीआरआरआइ के काम में न केवल निर्माण, बल्कि इलेक्ट्रिकल और सिगनल एंड टेलीकॉम सहित रेल ऑपरेटिंग से जुड़े कई विभाग लगातार काम कर रहे हैं, इसलिए गुरुवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरेंद्र राव के आगमन के बाद ही कोई आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
हालांकि उन्होंने कहा कि अब सीआरआरआइ सिस्टम यात्री ट्रेन परिचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. दूसरी ओर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कमिश्निंग वर्क पूरा करने के बाद अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन का ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. इस मौके पर ऑपरेटिंग विभाग से जुड़े लगभग सभी स्थानीय अधिकारी स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह, चीफ यार्ड मास्टर निरंजन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
कल से चल सकती है पैसेंजर ट्रेन
जमालपुर होकर निर्धारित समय से 2 दिन पहले ही शुक्रवार से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकता है. इसे लेकर मुख्यालय मालदा में वरीय पदाधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement