नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा मदारी घाट पर नाव से बासा जा रहे रंगरा निवासी भगवान मंडल के पुत्र बादल कुमार (10) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. बालक गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से नाव पर सवार होकर बासा जा रहा था. नदी के किनारे बालक नाव से जैसे ही उतरा, उसे किनारे में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और डूब गया. उसे डूबते देख नाव पर सवार अन्य लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बालक गहरे पानी में डूब गया.
लोगों ने इसकी जानकारी बालक के परिजनों को दी. सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बालक की तलाश में लगाया. काफी मशक्कत के बाद बालक की लाश निकाली गयी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया नवीन कुमार पिंटू ने इस हादसे पर दुःख प्रकट किया है.