32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: चोरों ने गृहस्वामी को बंधक बनाया और लेकर भागे 118 कबूतर, बेहद सस्ते दामों पर बेचा, ऐसे धराये…

भागलपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है जहां चोरों ने घर में घुसकर 118 कबूतरों की चोरी कर ली. चोरों का पता भी नाटकीय ढंग से चला जब एक जगह बेहद ही सस्ते दाम पर कबूतर बेचे जाने की सूचना मिली.

Bhagalpur News: लोगों के घरों में घुस कर गहने, जेवर, कीमती सामान, कपड़े व मोबाइल आदि के अलावा पशुओं की चोरी करते हुए सुना होगा. पर भागलपुर पुलिस एक मोहल्ले में घुसे चोरों ने एक ही रात में घर से कुल 118 कबूतर चोरी कर ली. घर के सदस्यों को बंद कर वहां से रफूचक्कर हो गये.

घटना को लेकर एक दिन तक घर के मालिक इस संशय में रह गये कि उन्हें इस संबंध में केस करना है या नहीं, फिर उन्हें मंगलवार सुबह जानकारी मिली कि सच्चिदानंद नगर के रहने वाले कुछ युवक पानी के भाव में कबूतर बेच रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फौरन तिलकामांझी पुलिस को दी.

तिलकामांझी पुलिस और कुछ आम जनों के सहयोग से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर एक अन्य संदिग्ध को उल्टा पुल के नीचे कबूतर बेचते हुए पकड़ लिया गया. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित दुर्गा स्थान मोड़ पर रहने वाले बाबू लाल कुमार के घर रविवार रात घुसे चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

Also Read: Bihar News: भागलपुर में बरात के बीच घुसकर महिलाओं संग डांस करने लगे मनचले, विरोध के बाद हंगामा व पथराव

घटना के वक्त घर के सदस्य सो रहे थे. तभी चोरों ने घर में घुस कर पहले अलमारी खोल नकद और जेवरात उड़ाया. और फिर घर में सो रहे सदस्यों को उनके कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और आराम से घर की छत पर चढ़ कर 118 कबूतरों को एक एक कर झोले में लेकर वहां से फरार हो गये. घटना की जानकारी सदस्यों को तब हुई, जब वह सुबह उठ कर बाहर निकलने के लिये आये. घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया. आस पास के लोगों को आवाज लगाने के बाद लोगों ने पहुंच उन्हें घर से निकाला.

जांच करने पर पाया कि घर में घुसे चोरों ने अलमारी खोल उसमें से जेवरात और नकद की चोरी कर ली. वहीं उन्होंने घर की छत पर पाले हुए 118 कबूतरों को भी गायब पाया. मंगलवार सुबह उन्हें किसी ने बताया कि तिलकामांझी सच्चिदानंद नगर कॉलोनी के ही रहने वाले कुछ युवक पानी के भाव में पिछले दो दिनाें से कबूतर बेच रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने तिलकामांझी पुलिस को दी और पुलिस के साथ उक्त युवकों के घर पर पहुंचे. जहां से छोटी लाइन के रहने वाले आयुष कुमार को पकड़ा गया. उसकी घर की तलाशी के क्रम में 30 कबूतर भी बरामद किये गये.

उसने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी करने में उसका सहयोग आशीष कुमार, गुलशन कुमार और अखिलेश कुमार ने किया था. वहीं उसने यह भी बताया कि उन्होंने उल्टा पुल के नीचे पक्षी बेचने वाले गुलराज नामक व्यक्ति को महज दो हजार में दर्जनों कबूतर बेच दिया. थानाध्यक्ष एसआइ राज रतन ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर चोरों और चोरी का कबूतर खरीदने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें