भागलपुर (वरीय संवाददाता) : लड़कियों को जब कोई छेड़ता है, तो समाज के लोग उन लड़कों को सबक क्यों नहीं सिखाता. ऐसे लड़कों को चिह्नित कर उसके खिलाफ कदम क्यों नहीं उठाता. मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की छात्रा नाजिया ने जब यह सवाल किया, तो सभी शिक्षक और एक्सपर्ट भी गंभीर स्थिति में आ गये. इस सवाल पर एक्सपर्ट के रूप में मौजूद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ निशा झा ने कहा कि यह समाज के लिए चिंतन करने का विषय है.
वहीं, मोक्षदा स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षक छाया पांडेय ने ऐसी घटना से तत्काल अपने अभिभावकों को बताने की जरूरत है. इससे भी बात न बने, तो पुलिस से शिकायत करनी चाहिए. ऐसे और भी कई सवाल छात्राओं ने पूछे. मौका था मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में बचपन बचाओ अभियान को लेकर स्कूल के प्रशाल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का.
छठे पड़ाव पर इस स्कूल में प्रभात खबर की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यालय की शिक्षक गायत्री दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर प्राचार्य वीणा सिंह, शिक्षक मीना, बीएड की प्रशिक्षु पूजा भारती, मनीषा कुमारी, रूपा कुमारी, स्वेत प्रिया, मधु कुमारी, रवि कुमार, ओनमणि, टीएमबीयू की पीजी म्यूजिक की छात्रा श्वेता सत्यम आदि मौजूद थीं.