10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कहीं टूटी चौकी, तो कहीं एक ही कमरे में कई जवानों की गुजर रही है िजंदगी

कई सालों से अटकी है जमीन वाली फाइल भागलपुर : पुलिस थानों के लिए जमीन देने का मामला प्रशासनिक ‘अगर-मगर’ में फंसा हुआ है. इस कारण विभिन्न थानों में काम कर रही पुलिस जैसे-तैसे जीवन गुजारने को मजबूर है. थानों की जमीन को लेकर कुछ जगह पर अंचलाधिकारी से प्रस्ताव नहीं आया है तो कुछ […]

कई सालों से अटकी है जमीन वाली फाइल

भागलपुर : पुलिस थानों के लिए जमीन देने का मामला प्रशासनिक ‘अगर-मगर’ में फंसा हुआ है. इस कारण विभिन्न थानों में काम कर रही पुलिस जैसे-तैसे जीवन गुजारने को मजबूर है. थानों की जमीन को लेकर कुछ जगह पर अंचलाधिकारी से प्रस्ताव नहीं आया है तो कुछ की जमीन पुलिस विभाग को सुपुर्द नहीं हो पायी है. हाल यह है कि इन पेच पर सालों से फाइल पर लिखा-पढ़ी तो हो रही है, लेकिन जमीन का मसला सुलझाने पर काम नहीं हो सका है. थानों को अपनी जमीन नहीं मिलने का प्रभाव संबंधित थाने के भवन बनने से लेकर तमाम आधुनिक लुक देने की योजना प्रभावित है.
यह भी करें गौर
कागज में मिली गयी जमीन, पर शिफ्ट नहीं हुआ थाना : जोगसर टीओपी, तातारपुर थाना, बरारी थाना, महिला थाना.
इन थानों के लिए जमीन दिये जाने की बनी रिपाेर्ट: कजरैली थाना, इशीपुर-बाराहाट थाना, रसुलपुर थाना, अमडंडा थाना, सनोखर थाना, बुद्धुचक थाना, अंतीचक थाना, घोघा थाना, गोराडीह थाना, सजौर थाना, शिवनारायणपुर थाना, एनटीपीसी थाना, खरीक थाना, कदवा थाना.
ललमटिया थाना
1735 हेक्टेयर की जमीन को लेकर पुलिस भवन निर्माण को नि:शुल्क हस्तांतरण का प्रस्ताव भेजा, मगर वहां से सहमति प्राप्त नहीं हुई.
झंडापुर ओपी थाना
1.24 एकड़ जमीन को लेकर भूमि का प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.
फाइलों में थाना की जमीन का हाल
िवश्वविद्यालय थाना
तिलकामांझी विवि से एनओसी मांगी गयी, वह नहीं मिली है. यहां पर पुलिस बैरक से लेकर कई काम अटके हैं.
ढोलबज्जा थाना
इस थाने की जमीन को लेकर अनुमानित राशि की मांग संबंधित विभाग से की गयी है, जो नहीं आयी है.
हबीबपुर थाना
संबंधित अंचलाधिकारी को जमीन को लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था, जो अभी तक नहीं मिला है.
तिलकामांझी थाना
50 डिसमिल जमीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया गया, वह भी लंबित है.
सबौर ओपी थाना
तकनीकी विकास उद्योग के निदेशक से जमीन को लेकर स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा है, जिस पर काेई जवाब नहीं आया.
यातायात थाना
इस थाने को लेकर भूमि खोजी जा रही है. इस कारण थाना कोतवाली में एक छोटे से कमरे में चल रहा है.
बरारी थाना
यहां का हाल बेहाल है. बैरक का छत टपक रहा है. शौचालय भी दूर है. पानी सप्लाई में कई बार बालू आ जाता है. पीने के पानी के लिये पानी का जार मंगवाते हैं.
बदबू से रहते हैं परेशान
यहां पर पुलिस वालों की समस्या और अधिक है. बेड पर कई बार सांप व बिच्छू भी आ जाता है. पड़ोस में गंदगी का आलम है. बैरक के समीप में शौचालय है, इस कारण हमेशा गंदी बदबू आती रहती है.
भेजेंगे सादी वर्दी में जांच टीम, धरे जायेंगे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel