कहा, मुझे कोई भगा कर नहीं ले गया है
Advertisement
लड़के पर मामला दर्ज होते ही प्रेमिका बचाव में पहुंची थाना
कहा, मुझे कोई भगा कर नहीं ले गया है सबौर : सबौर थाने में सोमवार की शाम में दो बच्चे की मां आनन फानन में थाना पहुंची और कहने लगी की हमरा कोय लैके नैय भागल छै, हम्म अपनो रिश्तेदार के घर छेलियै. जानकारी अनुसार विगत सप्ताह बाबूपुर की एक सब्जी बेचने वाली उषा देवी […]
सबौर : सबौर थाने में सोमवार की शाम में दो बच्चे की मां आनन फानन में थाना पहुंची और कहने लगी की हमरा कोय लैके नैय भागल छै, हम्म अपनो रिश्तेदार के घर छेलियै. जानकारी अनुसार विगत सप्ताह बाबूपुर की एक सब्जी बेचने वाली उषा देवी की सबौर से भाग जाने की बात चर्चा में थी. फिर उषा की मां नीलम देवी ने थाने में आवेदन दिया कि उसकी शादी शुदा बेटी को सबौर के सफिया गढ़ी का सौतार का पुत्र मिजान लेकर भाग गया है. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सबौर पुलिस ने 30 मार्च को 96/18 कांड संख्या के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली. बताया गया कि उषा की शादी गंगा पार हुई है. उसके दो बच्चे हैं.
उसका मायके बाबुपुर में है. वह यहीं रह कर सबौर छोटी हाट के पास सब्जी बेचती है. वहीं मिजॉन जो नाबालिग है उम्र 15 वर्ष बताया जाता है उसके बगल में सब्जी बेचता था. दोनों में इस दौरान प्रेम हो गया और वह उसे विगत सोमवार को लेकर उषा को भाग गया. इधर मिजान पर मुकदमा होने की खबर मिली तो वह भागे-भागे उषा उसे बचाने के लिए थाना आ गयी. उसने स्पष्ट कहा कि हमें किसी ने भगाया नहीं था. मैं अपने रिश्तेदार के यहां पीरपैंती गयी थी. इस मामले में किसी को फंसाना उचित नहीं है. उषा को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है कल उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
युवक ने कहा- प्रेमी हैं, शादी करना चाहते हैं
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये युवक अजीत और युवती ने बताया कि वे दोनों पिछले एक वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते हैं. उनकी मुलाकात धौरैया में आयोजित एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद से वे लोग लगातार भागलपुर में ही मिलते थे. युवती भागलपुर में कंप्यूटर क्लास करने आती थी. इसके बाद वे लोग भागलपुर में ही घूमते थे. वहीं युवक अपने गांव के पास ही मोबाइल की दुकान चलाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement