10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विनोद यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुमोदी यादव पकड़ाया

नवगछिया : बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अपराधी कुमोदी यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बक्कीकोल गांव स्थित अपनी ससुराल में छिप कर रह रहा था. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने उसकी गिरफ्तारी […]

नवगछिया : बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अपराधी कुमोदी यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. वह कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बक्कीकोल गांव स्थित अपनी ससुराल में छिप कर रह रहा था.
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर एसटीएफ ने छापेमारी की. रविवार की देर शाम उसे नवगछिया लाया गया. देर रात तक वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उससे गहन पूछताछ की. उससे पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी भी की.
विनोद यादव की हत्या के बाद से फरार था : 20 अगस्त 2016 को विनोद यादव की हत्या के बाद से कुमोदी फरार था. वह इस हत्याकांड का नामजद आरोपित है. पिछले दिनों पुलिस ने उसके
घर की कुर्की की थी. कई बार कुमोदी की गिरफ्तारी के लिए नवगछिया पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन हर बार वह बच निकलता था. पिछले दिनों कटिहार और नवगछिया पुलिस जिले के सीमांत क्षेत्र में कुमोदी और उसके विरोधी गिरोह में गोलीबारी होने की भी सूचना मिली थी, जिसमें कुमोदी के घायल होने की भी बात कही जा रही थी.
लेकिन, कुमोदी घायल अवस्था में भी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. उस वक्त पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी थी कि आखिर कुमोदी का इलाज कहां चल रहा है. इतना ही नहीं कुमोदी फरार रहते हुए भी भवानीपुर गांव और नवगछिया बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में पैनी नजर रखता था.
पत्नी है पंंसस
कुमोदी की पत्नी भवानीपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. इस कारण वह पंचायत की हर गतिविधि पर भी नजर रखता था.
25 साल पुराना है अापराधिक इतिहास
कुमोदी यादव का करीब 25 वर्ष पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध हत्या सहित जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि कटिहार से कुमोदी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. देर रात तक उससे पूछताछ की गयी.
अरुणाचल से लायी गयी 450 पेटी शराब पकड़ायी चार लग्जरी कार व ट्रक जब्त, 12 तस्कर गिरफ्तार
मारुति अर्टिगा कार (बीआर 10 पीए 3565), होंडा सिटी कार (डब्ल्यूबी 02 जेड 5484), महिंद्रा स्कॉर्पियो सफेद कार (बीआर 10 पीएम 1241), महिंद्रा स्कॉर्पियो मरून कार (बीआर 02 पीए 8554), ट्रक (एनएल 02 एन 5953), बजाज पल्सर बाइक (बीआर 10 के 0918), 450 कार्टून विदेशी शराब, 17 मोबाइल फोन.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel