33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानों में सीसीटीएनएस की समीक्षा करेंगे वरीय पुलिस अधिकारी

सीसीटीएनएस के तहत सभी थानों को ऑनलाइन करने के लिए बनाया गया था प्लान सभी जिलों के एसएसपी/एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी के लिए जारी किया निर्देश भागलपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) की समीक्षा जोन, रेंज और जिला के वरीय पुलिस अधिकारी करेंगे. इसके लिए […]

सीसीटीएनएस के तहत सभी थानों को ऑनलाइन करने के लिए बनाया गया था प्लान

सभी जिलों के एसएसपी/एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी के लिए जारी किया निर्देश
भागलपुर : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) की समीक्षा जोन, रेंज और जिला के वरीय पुलिस अधिकारी करेंगे. इसके लिए बिहार सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी सह राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) के आइजी ने सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को इसे सुनिश्चित करवाने के लिए लिखित निर्देश जारी किया है. साथ ही इस पत्र की प्रतिलिपि राज्य के सभी जोनल आइजी और रेंज डीआइजी के लिए भी जारी की गयी है. बता दें कि इस योजना को मार्च, 2018 तक देशभर में पूरी तरह क्रियान्वित किया जाना है.
जारी किए गए पत्र के साथ बिहार सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के संयुक्त सचिव द्वारा 19 अक्तूबर 2016 को इसी संदर्भ में राज्यों के नोडल अधिकारियों सहित डीजीपी/आइजीपी/सीपी के लिए जारी किये पत्र का भी उल्लेख किया गया है. बता दें कि 19 अक्तूबर 2016 को जारी किए गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था कि थाना स्तर पर सीसीटीएनएस योजना का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है.
इसके लिए जारी किये गये आइआइएफ फाॅर्म को थाना स्तर पर नहीं भेजा जा रहा है. जिससे योजना के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रहीं हैं. कुछ माह पूर्व ही एनसीआरबी के सर्वे में यह भी पाया गया है कि कुछ ही पुलिसकर्मी इस योजना का पालन कर पा रहे हैं. वहीं सर्वे में पाया गया है कि कई पुलिस पदाधिकारी ऐसे भी हैं जिन्हें इस योजना के बारे में भी पता नहीं है. इस संदर्भ में जिलों के पुलिस अधिकारियों को मानव संसाधन, कंप्यूटर समेत अन्य तकनीकी उपकरणों का रिकॉर्ड बनाने के लिए भी कहा गया है.
जारी किया गया फॉर्मेट
वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाने वाली समीक्षा और जांच के लिए विशेष फॉर्मेट जारी किया गया है. इसमें हर थाना के नाम और उसके मानव संसाधन की जानकारियों के साथ थानों में मौजूद कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट यंत्र, डीजी सेट/यूपीएस, डिजिटल पेन, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क की संख्या समेत सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में डाली गयी विवरणियों की विस्तृत जानकारियों का उल्लेख किया गया है. इसे हर माह वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा भर कर राज्य सीसीटीएनएस को सौंपने का निर्देश दिया गया है.
निर्देश का पालन होगा
सीसीटीएनएस योजना के सख्ती से पालन का पहले से ही निर्देश है. सीसीटीएनएस के नोडल अधिकारी सह एससीआरबी आइजी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कराया जाएगा.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें