14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के कैंसर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, जेएलएनएमसीएच में पैलिएटिव व कीमोथेरेपी सेंटर जल्द होगा शुरू

भागलपुर के कैंसर मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी व कैंसर के दर्द से राहत देने के लिए मायागंज अस्पताल में पैलिएटिव व कीमोथेरेपी सेंटर बनेगा. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर यूनिट इस सेवा को देगी.

भागलपुर के कैंसर मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि कैंसर मरीजों को कीमोथेरेपी व कैंसर के दर्द से राहत देने के लिए मायागंज अस्पताल में पैलिएटिव व कीमोथेरेपी सेंटर बनेगा. होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर यूनिट इस सेवा को देगी. मायागंज अस्पताल में भवन का चयन कर लिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास ने बताया जीविका दीदी के लिए बनाये जा रहे भवन का चयन इस काम के लिए किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट के पास कोरोना मरीजों के लिए फैब्रिकेटेड अस्पताल बन रहा है. जब तक यह तैयार नहीं हो जाता है, तब तक कीमोथेरेपी व पेलिएटर सेंटर को जीविका दीदी के भवन में चलाया जायेगा.

Also Read: बिहार में कुपोषण पर सरकार और यूनिसेफ ने बनायी व्यवस्था, आपको करना होगा ये काम

छह बेड का होगा कीमोथेरेपी सेंटर व पेलिएटिव डे केयर यूनिट

अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जीविका दीदी के भवन में कीमोथेरेपी सेंटर व पेलिएटिव डे केयर यूनिट का संचालन होना है. सोमवार को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर यूनिट की प्रभारी डॉ स्नेहिल स्नेहा व डॉ प्रशांत कुमार ने निरीक्षण कर लिया है. इसके बाद बताया गया है कि छह बेड का पेलिएटिव डे केयर यूनिट व कीमोथेरेपी सेंटर का संचालन यहां आसानी से हो सकता है. इस भवन को तैयार होने में दो माह का समय लगनेवाला है. पेलिएटिव केयर यूनिट में उन कैंसर के मरीजों को भर्ती किया जायेगा, जिनका रोग अंतिम चरण में है. अंत समय में कैंसर मरीजों को जो दर्द होता है, उसे कम करने का यहां प्रयास होगा. कीमोथेरेपी से कैंसर मरीजों की कीमोथेरेपी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें