15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: बंद घर में फंदे से लटकता मिला युवती का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

21 वर्षीय मीता मोहिनी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बंद घर में मिला. सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतका के पिता भी शाहकुंड के शहजादपुर स्थित अपने गांव से भागलपुर पहुंचे. वह दूसरे घर की छत के रास्ते अपने आंगन में गये और पिछले दरवाजे से घर में घुसे.

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जनता क्वार्टर में मकान संख्या 46 में रहने वाले अधिवक्ता शैलेश चंद्र सिंह की बेटी 21 वर्षीय मीता मोहिनी का शव संदिग्ध परिस्थिति में बंद घर में मिला. सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतका के पिता भी शाहकुंड के शहजादपुर स्थित अपने गांव से भागलपुर पहुंचे. वह दूसरे घर की छत के रास्ते अपने आंगन में गये और पिछले दरवाजे से घर में घुसे. उन्होंने पिछले दरवाजे की कुंडी को टूटा हुआ पाया और मात्र छह फीट की उंचाई से अपनी बेटी का शव फंदे से लटका हुआ पाया. जीवित होने की संभावना पर उन्होंने तुरंत फंदे को खोला. पर बेटी को मृत अवस्था में पाया. उन्होंने मामले में पुलिस के समक्ष हत्या किये जाने की आशंका को लेकर अपना बयान दिया. मामले में उन्होंने मोहल्ले के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.

रात 9 बजे से नहीं उठा रही थी फोन 

मृतका के पिता शैलेश चंद्र सिंह ने बताया कि वह और उनकी बेटी मीता मोहिनी उर्फ मोनिका ही घर में रहते थे. उनकी पत्नी की मौत एक साल पूर्व बीमारी की वजह से हो गयी थी. वहीं उनकी छोटी बेटी मोहिता नुपूर कटिहार स्थित बारसोई में एएनएम की पढ़ाई कर रही है. शनिवार को वह अपने गांव स्थित पैतृक घर गये हुए थे. किसी कारण से रविवार रात वह वापस भागलपुर नहीं लौट सके. शाम करीब चार बजे उनकी बात भी मीता से हुई थी. सोमवार सुबह करीब 8 बजे उनकी छोटी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि मीता रविवार रात करीब 9 बजे से ही फोन नहीं उठा रही है.

Also Read: घर से लेकर बाजार तक सावन की धूम, 50 फीसदी तक बढ़ा ट्रैवल एजेंसी का कारोबार, लहसुन-प्याज मुक्त हुआ रसोई…
रोशनदान से भीतर झांका तो फंदे से लटका हुआ पाया

इस बात पर उन्होंने पास के ही इलाके में रहने वाले एक रिश्तेदार सहित मोहल्ले के लोगों को घर पर भेजा. काफी आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब मीता ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजे के बगल से रोशनदान से भीतर झांका तो मीता को फंदे से लटका हुआ पाया. तब तक वह भी शाहकुंड से हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने घर पहुंच गये. उन्होंने दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की पर लोहे का दरवाजा होने की वजह से दरवाजा नहीं टूटा. उन्होंने पास के एक घर की छत से अपने घर के आंगन में प्रवेश किया. आंगन के दरवाजे को खोला तो दरवाजा खुला हुआ पाया. उन्होंने तुरंत घर के सामने वाले कमरे में पहुंच कर फंदे से लटक रही बेटी का फंदा निकाला. पर वह मृत अवस्था में मिली. उन लोगों ने इस बात की सूचना बरारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मृतका की दोस्तों ने बताया कि मीता पिछले कुछ दिनों से अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी परेशान थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel