बेतिया. जिला विधिज्ञ संघ के सचिव पद के लिए हुए मध्यावती चुनाव में योगेश चंद्र वर्मा ने 412 मत हासिल कर जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंद्रभूषण शाही को 48 मतों से पराजित किया. सचिव पद के इस मध्यावती चुनाव में सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें विजेता योगेश चंद्र वर्मा को 412 मत प्राप्त हुए. चंद्रभूषण शाही को 364 मत, अरविंद पांडे को 112 मत और सोहन उपाध्याय को 61 मत प्राप्त हुए. मालूम हो कि पूर्व में जिला विधिज्ञ संघ के निर्वाचित सचिव शिवकुमार ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से जिला विधिज्ञ संघ के सचिव पद हेतु यह मध्यवर्ती चुनाव कराया गया. जिसमें योगेश चंद्र प्रसाद वर्मा को सचिव चुना गया. सचिव पद के हुए इस चुनाव में 950 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. जिसमें से एक मत गिनती के दौरान अवैध घोषित किया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रवेश चंद्र झा ने चुनाव परिणाम की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

