–पहाड़पुर थाना के नोनेया नहर के एक पुल के नीचे बोरे में रखकर दबा दी गयी थी लाश -पिता ने पति समेत आठ को किया नामजद, अन्य ससुराल वाले घर छोड़ फरार –भौजाई से नाजायज संबंध के विरोध में हुई थी तीन बच्चों मां नीलम की हत्या नौतन . थाना क्षेत्र के बरदाहां पंचायत के मड़ुआहा सिहुलिया गांव में नाजायज संबंध का विरोध करने पर तीन बच्चों की मां की हत्या कर शव गायब कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से बोरे में भरकर फेंके गए शव को बुधवार की सुबह बरामद कर लिया है. पुलिस ने पहाड़पुर थाना के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. मृत महिला नीलम कुमारी बताई गई है. इस बाबत विवाहिता के पिता दक्षिण तेल्हुआ सती टोला निवासी भिखारी सहनी ने थाने पर आवेदन देकर मडुआहां सिहुलिया गांव निवासी पति बृजेश सहनी, सीताराम सहनी, उमेश सहनी, सरोज देवी, फुल कुमारी देवी सहित आठ लोगों को नामजद बनाते हुए थाने में आवेदन सौंपा है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पुत्री नीलम कुमारी की शादी विगत नौ वर्ष पूर्व मड़ुआहा के बृजेश सहनी से किया था. जहां उसके वैवाहिक जीवन से तीन बच्चे हुए. इधर बृजेश सहनी का नाजायज संबंध अपने भौजाई से था. जिसका विरोध विवाहिता नीलम कुमारी हमेशा करती थी. इसको लेकर कई बार विवाहिता के साथ मारपीट किया गया. विगत नौ अगस्त की रात भी विवाहिता ने अपने पति को अपने गोतनी के साथ सोते देखा. जिसका विरोध किया. इसको लेकर ससुराल वाले मारपीट कर जान मारने की धमकी दी तथा दस अगस्त की रात विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में भरकर किसी वाहन से पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में नोनेया नहर के एक पुल के नीचे दबा दिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि किसी के द्वारा बताया गया कि उसकी लड़की की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता के पिता द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में शव की बरामदगी कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

