नरकटियागंज. नगर के पीपरा दिऊलिया में नाली बनाने के विवाद में गुरुवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई . दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए . दोनों तरफ से चली लाठियों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायल सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कोलाई सहनी, ताहिर दास और संतोष दास शामिल हैं. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नाली बनाने के विवाद में कोलाई सहनी और ताहिर दास के बीच मारपीट की घटना घटी है. मामले में दोनों पक्षों से तीन लोगों को थाने लाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है