23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक में उपस्वास्थ्य केंद्र बंद

प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

नरकटियागंज . प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बैठक में उपस्वास्थ्य केंद्रों के बंद रहने, एएनएम की गैरहाजिरी, पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी, डीलरों द्वारा अनाज गबन, नहर पार कर स्कूल जाने की मजबूरी और एमडीएम में घोटाले जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया गया प्रमुख सुनैना देवी और बीडीओ सूरज कुमार ने सभी मामलों की जांच कर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं की बदहाली और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की. शेरहवा पंचायत के मुखिया अनूपधर दुबे ने आरोप लगाया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश उपस्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं और एएनएम ड्यूटी पर नहीं आती हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कहीं भी स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आते, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि कई एएनएम सुपरवाइजर से छुट्टी लेकर गायब रहती हैं, जबकि रिकॉर्ड में ड्यूटी पर दिखाई जाती हैं. साथ ही, अनूपधर दुबे और भेड़िहरवा पंचायत के मुखिया ने डीलरों पर दो महीने का राशन गबन करने का गंभीर आरोप लगाया और मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की.बैठक में पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी का मुद्दा भी गरमाया रहा. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि आवास पर्यवेक्षक और पंचायत सचिव गरीब लाभुकों से अवैध उगाही कर रहे हैं. इस पर बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही गई. मनवा परसी पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि वार्ड 6, 7 और 8 के बच्चे गर्दन तक पानी पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं और नहर पर पुल निर्माण की मांग की. स्कूलों में मिड-डे मील योजना के मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायत भी सदस्यों ने की. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुनैना देवी ने की.बीडीओ सूरज कुमार ने सभी आरोपों की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर सीओ सुधांशु शेखर, सीडीपीओ मो. सुहैल, एमओ अमरेंद्र कुमार सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel