38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत

एमजेके कॉलेज के पूरब कृषि भवन के समीप ट्रक की चपेट में आने से निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई.

बेतिया.एमजेके कॉलेज के पूरब कृषि भवन के समीप ट्रक की चपेट में आने से निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. घटना बुधवार की देर रात करीब साढ़े दस बजे की हैं. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल व नगर थाने की पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया. जबकि, ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. जीएमसीएच में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम बुधवार की रात करीब 11 बजे करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा बाजार निवासी भोला साह के पुत्र मणिराज गुप्ता (17) तथा नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया शिक्षक नगर वार्ड 20 निवासी बैरिस्टर दास के पुत्र आकाश कुमार (25) था. गुरुवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर मुहल्ले में मृतक आकाश कुमार के परिजन लक्की दास ने बताया कि आकाश निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था. आकाश दो बहन में अकेला भाई था. उन्होंने बताया कि आकाश के घर के बगल में भी एक और मकान हैं. जो किराये पर चलता हैं. उसी मकान में सिकटा निवासी भोला साह का पुत्र (मृतक) मणिराज गुप्ता रहता था. बुधवार की रात करीब 10:15 बजे इंटरसिटी ट्रेन से मणिराज बेतिया पहुंचा था. जिसको लाने के लिए आकाश बाइक से स्टेशन गया था. वह मणिराज को लेकर घर आ रहा था. एमजेके कॉलेज के पीछे कृषि भवन के समीप सामने से आ रही ट्रक से टककर हो गई. दोनों ट्रक के चक्के के नीचे चले गये. ट्रक का चक्का दोनो के सिर पर चढ़ गया. जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया हैं. जबकि, चालक फरार हैं. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.

— दो बहनों का इकलौता भाई था आकाश

आकाश की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं. आकाश की मौत से पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. पिता बैरिस्टर दास पुत्र का नाम लेकर बार बार बेहोश हो जा रहे थे. दोनों बहनें और मां बार बार बेहोश हो जा रही थी. मुहल्ले की महिलायें बहनों और मां को संभाल रही थी. गुरुवार की सुबह परिजनों ने पिता को सहारा देकर श्मशान घाट तक ले गये. पुरा मुहल्ला गमगीन था. मुहल्ले की महिलायें ढांढ़स दे रही थी..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें