मझौलिया . रविवार को लगभग 3 बजे थाना क्षेत्र के भलुई गांव चौक पर सड़क पार करते समय ट्रैक्टर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक एवं सवार घायल हो गए. घटना की सूचना पर 112 के टीम में पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा डॉ सुरेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को चिंता जनक देखते हुए जीएमसीएच रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहा गांव निवासी केदार शाह के 18 वर्षीय पुत्र राजा बाबू कुमार, मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहछी गांव निवासी प्रभु साह के 35 वर्षीय पुत्र करीमन साह के रूप में किया गया है. राजा बाबू अपने संबंधी मोहछी निवासी प्रभु शाह के घर से अपने संबंधी करीमन शाह के साथ घर के लिए जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

